Saturday , January 11 2025
Breaking News

विराट को पछाड़ बाबर आजम बने नंबर-1 तो ट्वीटर पर लोगों ने उन्हें किया आगाह, कोहली को लेकर कही ये बात

ICC ODI Rankings:digi desk/BHN/ टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को आइसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में अपना शीर्ष स्थान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को गंवा दिया, जिस पर वह काफी लंबे समय से काबिज थे. 26 साल के बाबर ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें 13 रेंटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली और वह 865 अंक पर पहुंच गये. वही बाबर आजम के वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने की खबर आई, ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा कि ‘बाबर आजम को मुबारकबाद, आप इसके हकदार हो, लेकिन टॉप पर पहुंचकर राहत महसूस नहीं करना, आप जानते हो कि विराट कोहली को चेज करना कितना पसंद है.’ बता दें कि कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे, जो तीन साल से ज्यादा समय रहा.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज में महज 129 रन बनाए जिसमें एक भी शतक शामिल नही था. वहीं बाबर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले 837 रेटिंग अंक थे, लेकिन पहले मैच में 103 रन की पारी से वह 858 अंक पर पहुंच गये, जो कोहली से ज्यादा है. बाबर ने 3 वनडे मैचों में 76 की औसत से 228 रन बनाए.

 

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *