Saturday , January 11 2025
Breaking News

दिशा पाटनी की ग्लैमरस तसवीर पर राहुल वैद्य ने किया ऐसा कमेंट, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Disha Patani Glamorous Photoshooot:digi desk/BHN/ एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani )अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. अब उनकी कुछ और तसवीरें सामने आई है जो लोगों का ध्यान खींच रही है. इस तसवीर में दिशा ग्लैमसर फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन सिंगर राहुल वैद्य के कमेंट की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

इस तसवीर में दिशा स्वीमसूट में नजर आ रही है और उनकी दिलकश अदाएं देखने लायक है. इस तसवीर को अबतक 1, 772, 292 व्यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. इस तसवीर पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. वहीं राहुल वैद्य के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘दिशा नाम में ही कुछ खास बात है. उन्होंने इसे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ जोड़ दिया है.

बता दें कि, राहुल वैद्य रियेलिटी शो बिग बॉस के टॉप फाइनालिस्ट में से एक राहुल वैद्य एक्ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं. उन्होंने शो में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका जवाब उन्हें हां में मिला था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा है. हाल ही में दोनों की शादी के जोड़े में कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि इस जोड़ी ने शादी कर ली है, हालांकि यह एक म्यूजिक वीडियो से जुड़ी तसवीर थी.

राहुल वैद्य की शादी को लेकर उनकी मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, शादी की तैयारी चल रही है और शादी इस साल जून में होने की संभावना है. वहीं राहुल ने एक प्रमुख दैनिक को बताया था, हम अभी भी एक तारीख को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन शादी तीन से चार महीनों में होगी. हम दोनों ही शांत लोग हैं. हम इस समारोह को पर्सनल रखना पसंद करेंगे.

दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai)है. फिल्‍म में सलमान खान लीड रोल में हैं. दिशा और सलमान इससे पहले फिल्म भारत में एकसाथ नजर आ चुके हैं. हालांकि दिशा गेस्ट रोल में दिखीं थीं. राधे में इन दो कलाकारों के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे कई स्टार्स अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

About rishi pandit

Check Also

अरिजीत के ‘तू हर लम्हा’ गाने पर गुरमीत ने देबिना संग किया रोमांस

मुंबई, टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो साझा की, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *