Sunday , October 6 2024
Breaking News

चने का भुगतान नहीं होने पर किसान ने पिया जहर, अस्पताल में भर्ती

हरदा। जिला सहकारी बैंक की खिरकिया शाखा से संबद्ध सहकारी समिति चौकड़ी में समर्थन मूल्य पर चना बेचने वाले एक किसान ने गुरुवार सुबह समिति कार्यालय के बाहर जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इससे पहले मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर किसान सहित अन्य ने चेतावनी दी थी कि 72 घंटे में चने का भुगतान नहीं मिला तो वे फंदा लगाकर जान दे देंगे। दो दिन में स्थिति नहीं बदली तो गुरुवार सुबह किसान छोटू उर्फ सूरज विश्नोई निवासी नीमगांव अपने साथियों को लेकर समिति कार्यालय पहुंच गया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। इसी दौरान सूरज ने एक शीशी निकाली और गटक ली। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया।

जहर गटकने वाला किसान मौके से भागा तो अन्य लोग और पुलिस भी उसके पीछे गई। सूरज को तत्काल जिला मुख्यालय के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। जहां उसका इलाज शुरू हो गया है। छीपाबड़ टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। किसानों को फंदा लगाकर जान देने से रोका गया। इसी बीच सूरज ने शीशी निकालकर गटकने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे छुड़ाकर फिकवाया। हालांकि ऐहतियात के तौर पर सूरज को हरदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ज्ञात हो कि 22 सितंबर को कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में सूरज पिता भागीरथ विश्नोई, संदीप पिता कैलाश, प्रकाश पिता खेमाजी विश्नोई, प्रेमशंकर पिता रामभरोस सारन, गोपाल पिता छुट्टु सिंह, परमानंद पिता हुकुमचंद, शशिकांत हरणे आदि ने बताया था कि उन्होंने सहकारी समिति को महीनों पहले चना बेचा था। इसका भुगतान अब तक नहीं हो सका। समिति में खरीदी संबंधी गड़बड़ी उजागर होने के बाद जांच शुरू हुई थी।

About rishi pandit

Check Also

अधिवक्ता संघ राजनगर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

खजुराहो अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम एक गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *