Thursday , November 28 2024
Breaking News

MP Corona update:प्रदेश में 5 हजार के करीब पहुंची एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या

MP corona update:digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 4986 मरीज मिले हैं, 24 मरीजों की मौत विभिन्न जिलों में हुई है। भिंड और उमरिया को छोड़ दें तो सभी जिलों में 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 37,538 सैंपल की जांच में इतने मरीज सामने आए हैं। इस तरह संक्रमण दर 13 फीसद रही।

स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 42 हजार 462 सैंपल लिए गए। इनमें 37,538 की जांच की गई, जिसमें 4986 मरीज मिले हैं। पिछले एक महीने में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़ चुकी है। देश में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति कई दिनों से देश में सातवें या आठवें नंबर पर है।

शुक्रवार को विभिन्न जिलों में मिलाकर 24 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि, यह तो सरकारी आंकड़े हैं। सच्चाई यह है कि अकेले भोपाल में हर दिन 40 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में एक या दो मौतें ही बताई जा रही हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने श्मशान घाट से मौतों की जानकारी लेकर अस्पतालों से मिलान करने को कहा था, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ है।

प्रदेश में इस तरह बढे मरीज

  • 9 अप्रैल–49 86
  • 8 अप्रैल–4882
  • 7 अप्रैल–4324
  • 6 अप्रैल–4043
  • 5 अप्रैल–3722
  • 4 अप्रैल–3398
  • 3 अप्रैल–3178

किस जिले में कितने सक्रिय मरीज

  • इंदौर-7425
  • भोपाल–5088
  • जबलपुर–2217
  • ग्वालियर–1782
  • उज्जैन–1252
  • रतलाम -816
  • बड़वानी –697

शुक्रवार को किस जिले में कितने मरीज मिले

  • इंदौर–912
  • भोपाल–736
  • जबलपुर–369
  • ग्वालियर–323
  • उज्जैन–150
  • रतलाम–140
  • बैतूल–130
  • बड़वानी –105

About rishi pandit

Check Also

Damoh: घर के अंदर घुस गया तेज रफ्तार ट्रक, 3 कमरे गिरे, परिवार के लोग बाल-बाल बचे

दमोह। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के हटा नाका पर मंगलवार रात एक बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *