- गैस फिलिंग स्टेशन पर लापरवाही से हादसा
- कार और दीवार के बीच फंस गया था युवक
- कई अस्पताल लेकर भटकते रहे, हो गई मौत
इंदौर। भमौरी स्थित गैस फिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी की लापरवाही से एक अन्य कर्मचारी की मौत हो गई। लापरवाह कर्मचारी ने ब्रेक के स्थान पर एक्सेलरेटर दबा दिया और कार उछल कर कुर्सी पर सो रहे कर्मचारी पर जा चढ़ी। सिर में चोट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई। विजय नगर पुलिस मर्ग की जांच कर रही है।
घटना भमौरी स्थित अवंतिका गैस पंप की सुबह आठ बजे की है। एमपी लाजिस्टिक की कार (एमपी 09डब्ल्यूएल 8807) गैस फिलिंग के लिए आई थी। कर्मचारी (फिलर) ने गैस फिलिंग की और कार में बैठ गया।
कार चालक आनलाइन भुगतान करने के लिए स्कैनर के पास चला गया। ध्रुव ने स्टेशन से कार हटाने के लिए गाड़ी स्टार्ट कर दी। कार स्पीड में उछली और करीब 10 फीट दूर सो रहे कर्मचारी रोहित सिंह पुत्र संतोष सिंह पर चढ़ गई।
कार चलाने की कोशिश करने लगा
शिफ्ट इंचार्ज आकाश के मुताबिक ध्रुव को कार चलाना नहीं आता है। चालक की अनुपस्थिति में कार चलाने की कोशिश कर रहा था। उसने ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबा दिया। रोहित दीवार के पास लगी कुर्सियों पर सो रहा था। रोहित कार और दीवार के बीच में फंस गया। उसका सिर दबा था।
सिर से खून बह रहा था
कर्मचारी तत्काल विजयनगर स्थित निजी अस्पताल ले गए लेकिन भर्ती करने के पूर्व नकद रुपये मांगे। उस वक्त किसी के पास नकद राशि नहीं थी। रोहित के सिर से काफी खून बह रहा था। उसको भंडारी अस्पताल से एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई सीके पटेल के मुताबिक हादसा कर्मचारी ध्रुव की लापरवाही से हुआ है। रोहित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।