Monday , October 14 2024
Breaking News

IIFA-2025 जयपुर में जुटेंगे Bollywood के फिल्मी सितारे, सरकार जोरों-शोरों से कर रही तैयारी; इन प्रोजेक्ट्स पर निगाहें

जयपुर

राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय आइफा-25 का आयोजन 7 से 9 मार्च तक जयपुर में होगा। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान पर्यटन की वैश्विक ब्रांडिंग और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में नई पहचान बनाने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए सरकार 50 करोड़ रुपए का योगदान करेगी।

राज्य सरकार का बड़ा कदम
राजस्थान सरकार, पर्यटन और एंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़े लोगों की आशा है कि इस ग्लोबल इवेंट में भागीदारी से राज्य में फिल्म सिटी और बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

आयोजन के लिए बजट का विवरण
आइफा-2025 के आयोजन पर कुल 150 करोड़ रुपए का खर्च प्रस्तावित है। इसमें से राज्य सरकार 50 करोड़, पर्यटन विभाग 30 करोड़ और रीको 20 करोड़ रुपए प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन विभाग और रीको इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

ग्लोबल ब्रांडिंग का नया अध्याय
पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब राजस्थान सरकार किसी ग्लोबल इवेंट में इतनी सक्रियता से भागीदारी कर रही है। इस आयोजन के दौरान देश-दुनिया के फिल्मी सितारे जयपुर आएंगे।

ये उम्मीदें भी
-बड़े फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर इस आयोजन में शामिल होंगे, जिससे फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स प्राप्त होने की उम्मीद है।

-जयपुर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी फिल्मों की शूटिंग के प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।
-फिल्म सिटी और शूटिंग हब बनने से युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे।

-नवंबर से प्रत्येक वीकेंड पर सेलिब्रिटी राजस्थान आएंगे, जिससे पर्यटन की ग्लोबल ब्रांडिंग में मदद मिलेगी।

आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे प्रमुख अधिकारी
भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री राजस्थान
दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री
रवि जैन, पर्यटन सचिव
वीपी सिंह, पर्यटन आयुक्त

About rishi pandit

Check Also

अब देश के किसी भी स्टेशन पर मिलेगी ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा, अस्पतालों में भी पर्चा बनवाने का नहीं कोई झंझट

रायबरेली रेलकर्मियों के लिए बहुत राहत भरी खबर है। अब उन्हें चिकित्सीय सुविधा के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *