Wednesday , September 25 2024
Breaking News

सोनी लिव के आगामी मराठी ओरिजिनल सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ में नजर आयेंगी सोनाली कुलकर्णी

मुंबई,

जानीमानी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी सोनी लिव के आगामी मराठी ओरिजिनल सीरीज 'मानवत मर्डर्स' में नजर आयेंगी। सोनाली कुलकर्णी मराठी ओरिजिनल सीरीज 'मानवत मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं। इस शो में शामिल होने पर वह बहुत ही खुश और उत्साीहित हैं। यह रोमांचक कहानी 1970 के दशक के महाराष्ट्र के एक चर्चित अपराध पर आधारित है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं सहित कई बड़े कलाकार अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगे।

रुक्मिणी के रूप में सोनाली एक ऐसे किरदार को जीवंत कर रही हैं, जो अधूरी इच्छाओं से प्रेरित होकर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए असाधारण और कभी-कभी अजीब तरीके अपनाती है। अपने इस सफर को याद करते हुए सोनाली ने कहा,जब मुझे यह भूमिका ऑफर हुई और मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं इसकी भावनात्मक गहराई और इंसानी दिमाग की जटिलता से तुरंत प्रभावित हो गई। इस किरदार को निभाना मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी जैसा महसूस हुआ, और मैंने रुक्मिणी को पूरे जुनून के साथ जीने की कोशिश की।

सोनाली ने प्रतिभाशाली निर्देशक आशीष बेंडे और अपने सह-कलाकारों जिनमें आशुतोष गोवारिकर, साईं तमहानकर और मकरंद अनासपुरे शामिल हैं, के साथ जुड़ने पर अपनी खुशी का इज़हार किया। उन्हों ने कहा, ‘उन सभी में अद्भुत कौशल है और उनका नजरिया बड़ा ही रचनात्म क है। यह एक बेहतरीन टीम है और इससे मेरे किरदार में और भी रंग भर गए हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इस प्रभावशाली कहानी पर क्याभ प्रतिक्रिया देते हैं।

स्टोउरीटेलर्स नुक (महेश कोठारे और आदिनाथ कोठारे) द्वारा निर्मित और गिरीश जोशी द्वारा रचित ‘‘मानवत मर्डर्स’’ का निर्देशन आशीष बेंडे ने किया है। रमाकांत एस. कुलकर्णी की आत्म कथा ‘‘फुटप्रिंट्स ऑन द सैण्डन ऑफ क्राइम’’ पर आधारित इस शो में आशुतोष गोवारिकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी और साई तमहानकर ने मुख्यह भूमिकाएं निभाई हैं। मानवत मर्डर्स, 04 अक्टूोबर से सोनी लिव पर प्रसारित होगा।

 

About rishi pandit

Check Also

अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने 8 साल बाद पति मोहसिन अख्तर से लिया तलाक

मुंबई बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. एक्ट्रेस कथित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *