Tuesday , July 2 2024
Breaking News

15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने की तैयारी, जानिए क्या है सरकार का प्लान

नईदिल्ली.दिल्ली की तर्ज पर पूरे देश में पुराने वाहन सड़कों से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए व्यवस्था बनाने में जुट गई है। इसके पीछे प्रदूषण कम करना सबसे बड़ा मकसद है। सूत्रों के मुताबिक, यदि कोई वाहन मालिक अपने 15 साल पुराने वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लेता है तो उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन अपनेआप रद्द हो जाएगा। अभी यह व्यवस्था सिर्फ दिल्ली में है जहां 15 साल पुराने पेट्रोल व दस साल पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन स्वतः रद्द हो जाता है। जबकि अन्य जगहों पर वाहन के लिए 15 साल बाद फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होता है। एक बार फिटनेस मिलने के बाद पांच साल और वाहन को सड़क पर चलाया जा सकता है।

पीएम मोदी फिटनेस को लेकर करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ पर फिटनेस को लेकर लोगों से संवाद करेंगे। इसमें भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनेता मिलिंद सोमन और मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वह फिटनेस के प्रति उत्साही आम नागरिकों से भी संवाद करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी है। कहा गया है कि डिजिटल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में वह अच्छे स्वास्थ्य को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Hathras Accident: लाशों के ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को आया हार्ट अटैक, मौत

National uttar pradesh etah soldier on duty died of heart attack after seeing pile of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *