Sunday , October 6 2024
Breaking News

Offer: सिर्फ 119 रुपये में मिल सकता है 819 का सिलिंडर, जानिये क्या है ऑफर

How to get discount of 700 on lpg:digi desk/BHN/ लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ घरेलू गैस का सिलेंडर भी महंगा होता जा रहा है। पिछले एक महीने में ही गैस सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। ऐसे में अगर आपको 819 रुपये का सिलिंडर सिर्फ 119 रुपये में मिल जाए, तो आप क्या कहेंगे? जाहिर है आप इसके बारे में जानना चाहेंगे।

ये ऑफर है Paytm का, जो अपने ग्राहकों को सस्ते में गैस सिलिंडर बुक करने का मौका दे रहा है। दरअसल पेटीएम से एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग करने पर ग्राहकों को 700 रुपये का कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। लेकिन ये कैशबैक सिर्फ पहली बार Paytm से गैस सिलेंडर बुक करने पर ही मिलेगा। आपके सिलेंडर बुक कराने और पेटीएम से उसके भुगतान करते ही आपको फौरन एक कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा। इससे आप फ्री में 700 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफऱ सिर्फ 31 मार्च 2021 तक के लिए ही है।

इस ऑफर के लिए Paytm ने कई गैस कंपनियों के साथ साझेदारी की है, इसलिए आप चाहे जिस किसी भी एजेंसी का गैस इस्तेमाल करते हों, इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर गैस बुकिंग करानी होगी।

तो अगर आप ऑफऱ का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके फोन पर Paytm एप डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी मर्जी की एजेंसी जैसे भारत, इंडेन या एचपी की गैस बुक कराएं। पेमेंट देने से पहले आप ऑफर सेक्शन में जाएं और प्रोमोकोड ‘FIRSTLPG’ डालें। इसके बाद पेंमेंट करते ही आपको आपका स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

सितंबर में प्याज, आलू की कीमतों में उछाल से घर का बना खाना महंगा हुआ: रिपोर्ट

मुंबई आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल से सितंबर में घर का बना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *