Sunday , October 6 2024
Breaking News

Crime : जमीन का अनुबंध कर 92 लाख रुपए ले लिए और दूसरे के नाम कर दी रजिस्ट्री, छह साल बाद प्रकरण दर्ज

After taking contrect for land took 92 lakh than:digi desk/BHN/ भोपाल में सूखी सेवनिया के ग्राम इमलिया में जमीन सौदे के नाम पर 92 लाख स्र्पये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने एक व्‍यक्ति से जमीन का अनुबंध कर उससे पैसा भी भी ले लिया, लेकिन जमीन दूसरे को बेच दी। फरियादी द्वारा इस मामले की शिकायत पौने छह साल पहले की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद गुरुर को इस मामले में मुख्‍य आरोपित के अलावा उसके दोनों पुत्रों पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

सूखी सेवनिया थाना प्रभारी वीबीएस सेंगर के अनुसार रणधीर कुमार पटेल सामाजिक संगठन से जुड़े हैं। उन्‍होंने ग्राम इमलिया में अप्रैल 2015 में रामदयाल मीणा और उसके दोनों बेटे चंद्रप्रकाश मीणा और मलखान मीणा से जमीन खरीदने का अनुबंध किया था। आरोपितों ने जिस जमीन के भूखंड को बेचने का अनुबंध फरियादी के साथ किया था, उसके लिए उन्होंने पीड़ित से करीब 92 लाख 14 हजार स्र्पये ले लिए। रकम लेने के बाद आरोपित उसे रजिस्ट्री कराने के लिए चक्कर लगवाते रहे। इससे पीडि़त को उनकी नीयत पर शक हुआ। उसने पड़ताल की तो पता चला कि जिस जमीन को लेकर अनुबंध किया गया था, उसे आरोपितों ने किसी अन्य को बेच दिया है। आरोपित काफी समय तक उसे दूसरी जमीन देने या पैसे वापस करने का झांसा देते रहे, लेकिन न तो पैसे लौटाए और न ही कोई दूसरी जमीन दी रजिस्ट्री कराई। काफी दिनों तक आरोपितों के घर के चक्कर काटने के बाद पीड़ित ने सूखीसेवनिया में मामले में शिकायत की थी, जिस पर जांच के बाद रामदयाल मीणा और उसके दोनों बेटों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

बुरहानपुर: असीरगढ़ किले के पास खेतों में मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने की अफवाह, लोग कर रहे खोदाई

बुरहानपुर मुगल शासकों की पसंदीदा जगह रहे बुरहानपुर जिले में इन दिनों सोने के सिक्के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *