सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बुधवार को जनपद पंचायत रामनगर के सभागार में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण विकास योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास, स्व-सहायता समूह की गतिविधियों, मनरेगा के तहत चल रहे कार्य और मजदूरों का भुगतान, सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों मे पोषण आहार वितरण, पेयजल की स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करे। ग्रीष्म काल मे ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल का संकट नही होना चाहिए। अभी से हैंडपंपों और नल जल योजना का संधारण और मरम्मत आदि की कार्य-योजना के अनुसार कार्यवाही कर पेयजल की उपलब्धता समुचित रूप से बनाये रखे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियो, कर्मचारियों को योजना के क्रियान्वयन के लिये आवश्यक निर्देश भी दिये।