Thursday , September 19 2024
Breaking News

राजस्थान-झुंझुनू में दो मंजिला दुकान ढही, लोगों ने भागकर बचाई जान

झुंझुनू.

जानकारी के अनुसार चौफुलिया में सुमेर गुर्जर ताल बुरका ने 25 साल पहले दो मंजिला दुकान बनाई थी, जिससे मनोहर लाल सैनी नेवरी ने किराए पर लेकर इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान कर रखी थी। दुकान के पास ही बराबर में शीशराम सैनी पौख ने जमीन खरीद कर बेसमेंट खोदकर शनिवार को ही काम चालू किया था। बेसमेंट की खुदाई के बाद चार पांच मजदूर व मिस्त्री बेसमेंट में काम कर रहे थे। सायं 4 बजे करीब दो मंजिला दुकान भर भरा कर बेसमेंट 10 फीट के खड्डे में गिर गई।

उसी वक्त दुकान में तीन-चार ग्राहक बैठे थे आवाज आने पर सभी बाहर आ गए। बेसमेंट में काम करने वाले मजदूर बाहर ही चाय पी रहे थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान गिरने की आवाज सुनकर चारों तरफ से दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ हो गई। इसके चलते घंटा भर जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। घटना की जानकारी मिलते ही चंवरा पुलिस चौकी के इंचार्ज जीवणराम, विकास जैफ, कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद ग्रामीणों को हटाकर जाम रास्ते को खुलवाया गया। समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री से मांग की है कि दुकानदार और दुकान मालिक का इसमें कोई कसूर नहीं है। कुदरती इस हादसे से दुकानदार और मालिक लाखों रुपये के बोझ तले आ गए हैं। ऐसे में सरकार को इसकी रिपोर्ट बनाकर आगे भेजनी चाहिए। पुलिस ने लोगों को समझाया। उसके बाद विरोध करने वाले लोग माने। इस मौके पर जगदीश शर्मा पटवारी, जेपी खटाना, नरेश कुमावत, शीशराम रावत, बंटी सेन, गोमा गुजर, लीलाराम खटाना, बंटी सैनी, आनंद सिघानिया, हरि सिंह, विक्रम, भविष्य, बाबूलाल धाभाई, राजेंद्र, रामपाल, राजकुमार सैनी, हेमराज दोराता सहित कई लोग मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-वैशाली में अचानक 135 स्कूल बंद, घरों में बाढ़ का पानी भरने पर डीएम का ऑर्डर

वैशाली. वैशाली जिले में बाढ़ अपना कहर बरपाती नजर आ रही है। कई प्रखंडों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *