Thursday , September 19 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 84 प्रकरणों की हुई सुनवाई


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 84 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।

मैहर जिले में 57 आवेदनों पर हुई सुनवाई

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 57 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, डीपीओ राजेंद्र बांगरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान आवेदक नंदीलाल पिता बबुलिया ग्राम सुहौला अमदरा तथा जगदीश प्रसाद मिश्रा नादन टोला अमरपाटन द्वारा खसरा के सुधार हेतु आवेदन दिया गया। इसी प्रकार गणेश प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम पिपरा कला ने बताया कि पिछले पांच माह से लगातार आवेदन देने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा मीटर नही बदला जा रहा है। बिजली बिल 300 रुपए प्रति माह अनुमानित बिल भी भेजा जा रहा है। आवेदक जेपी मिश्रा निवासी ग्राम करईया ने बताया कि मेरी नतबहु साक्षी गर्ग निवासी ग्राम पंचायत करइया बुजुरिया समग्र आईडी त्रुटिवस हटा दिया गया है जिसे अब पुनः प्रविष्ट करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने प्राप्त आवेदनों के आधार पर कार्यवाही करते हुए गणेश प्रसाद विश्वकर्मा का तत्काल मीटर बदलकर नया मीटर लगाये जाने के आदेश दिये। साथ ही नंदीलाल और जगदीश प्रसाद मिश्रा का खसरा सुधार की कार्यवाही करते हुए पांच वर्ष से लंबित आवेदन को तत्काल एसडीएम मैहर को निर्देशित किया गया।

मैहर कलेक्टर ने ली खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक

मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने मंगलवार को खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी केएस भदौरिया, सहायक नान रज्जू कोल, फूड इंस्पेक्टर राजीव पाण्डेय उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जिले में अनियमित खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य वितरण केंद्रों के बाहर सूचना पटल लगाने की कार्यवाही की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी वितरण केंद्र प्रभारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक वितरण केंद्र में गेहूं, चावल, नमक और शक्कर चारों सामग्री उपलब्ध रहना चाहिए। ताकि उचित मूल्य की दुकानों में भेजे जाने वाली खाद्य सामग्री एक ही वाहन से भेजी जा सके और एक साथ सभी सामग्री हितग्राहियों को मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि जिन दुकानों में खाद्य सामग्री नही पहुंच सकी है। उन दुकानों में खाद्य सामग्री आपूर्ति जल्द से जल्द की जाये। साथ ही अगस्त माह का आवंटन 6 अगस्त के पहले तक उठाव करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि आदेश होने के बाद भी सेल्समैन द्वारा हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर खाद्य सामग्री नहीं दी जा रही है। ऐसे सेल्समैन और समिति के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

जिले में अब तक 292.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 30 जुलाई 2024 तक 292.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 518.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 201.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 309.1 मि.मी, बिरसिंहपुर में 269 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 174 मि.मी., नागौद में 281.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 163.2 मि.मी. एवं उचेहरा में 426 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 243.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विदाई के दौरान भावुक हुए भक्त, लगाया जयकारा, गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ…

पंडालों से जलाशयों तक गूंजते रहे विघ्नहर्ता के जयकारे सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गणपति बप्पा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *