Thursday , September 19 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़ के मध्य भागों में आज जमकर बरसेंगे बादल, कुछ क्षेत्र में होगी हल्की बारिश

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की गतिविधि सामान्य है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य क्षेत्र में अवदाब के कारण 21 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 20 जुलाई को अधिकांश जगहों पर बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।

इसके साथ ही आज शनिवार को प्रदेश के मध्य भागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में सक्रिय है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, एक अवदाब उत्तर पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और निकटवर्ती उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों पर स्थित है। इसके उत्तर पश्चिम को ओर बढ़ने और 20 जुलाई की सुबह एक अवदाब के रूप में पूरी के पास ओडिशा तात को पार करने की संभावना है। इसके बाद यह ओडिशा और छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढेगा। यही वजह है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज बारिश की संभावना है। 

About rishi pandit

Check Also

अचानकमार टाइगर रिजर्व में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

लोरमी अचानकमार टाइगर रिजर्व के शिवतराई स्थित मीटिंग हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *