Friday , September 20 2024
Breaking News

Crime: रकम दोगुनी करने के चक्कर में व्यापारी ने गंवाए 30 लाख रुपये

बिश्रामपुर/ रकम दोगुनी करने का झांसा देकर अंबिकापुर के एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ग्राम सोनपुर निवासी अशफाक उल्ला समेत उसके पिता एवं जीजा के विरुद्ध न्याय संहिता की धारा 318 के तहत शून्य में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

उक्ताशय की रिपोर्ट ग्रीन पार्क कालोनी अंबिकापुर निवासी लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अंकुर गर्ग पिता विजय गर्ग ने सूरजपुर थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस महानिरीक्षक से उक्त आशय की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। आइजी के निर्देश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शिकायत की जांच की। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल कोतवाली अंबिकापुर क्षेत्र का होने के कारण मामले में आरोपित अशफाक उल्ला समेत उसके पिता एवं जीजा शाहरुख खान निवासी सोनपुर के विरुद्ध जीरो में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए केस डायरी को कोतवाली थाना अंबिकापुर भेजा जाएगा।क्रेडिट कारोबारी अंकुर गर्ग का आरोप है ग्राम सोनपुर निवासी अशफाक उल्ला ने अपने जीजा शाहरुख एवं पिता के साथ मिलकर उससे 30 लाख रुपए की ठगी की है।उसने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर माह में शाहरुख उसके एजेंसी में आया था उसने बताया था कि उसने शिवप्रसाद नगर में केजीएन सेनेटरी के नाम से हार्डवेयर दुकान खोली है। उसके बाद वह उसके दुकान से हार्डवेयर का सामान लेने लगा। संपर्क बढ़ाने पर उसने बताया कि उसका साला अशफाक रकम डबल करने का काम करता है। उसके बाद उसने अशफाक से उसकी बात कराई। फिर अशफाक फार्च्यूनर गाड़ी से उसके पास आया। वह तीन चार मोबाइल रखा था। उसने बताया कि वह एक कंपनी में पैसा लगाता है और लोगों की रकम दोगुनी कर देता है। काफी संख्या में लोगों ने उसके पास पैसा लगाया है। उसके प्रलोभन में आकर उसने विगत सात जुलाई को अपने दो बैंक के खाते से ऑनलाइन के जरिए उसे तीस लाख रुपए आरटीजीएस किया था। अब वह उसकी रकम लौटाने में टाल मटोल कर रहा है। उसने शंका व्यक्त की कि उनके पास पासपोर्ट है और वे विदेश भाग सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

गिरोला के सभी घरों को जल जीवन मिशन के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण

जगदलपुर शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *