Monday , April 7 2025
Breaking News

National: Vande Bharat Express पर पत्थर फेंकने वालों की खैर नहीं, अब CCTV कैमरों से होगी ट्रेन की निगरानी

  1. रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक और पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ीं
  2. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
  3. संदिग्ध वस्तुओं की पहचान और निगरानी में मदद मिलेगी

भोपाल। रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक, पत्थर व धातु के टुकड़े रखे जाने और चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी करने जैसी घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं। इन घटनाओं से रेलवे को बहुत नुकसान पहुंचता है। इस दौरान यात्रियों की भी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। रेलवे अब ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है।

रेलवे ने तय किया है कि वह ट्रेन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। कुछ कैमरे इंजन के सामने व अगल-बगल में भी लगेंगे। कुछ कैमरे कोच के बाहर दोनों ओर व गार्ड के डिब्बे में लगाए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से ट्रैक और आसपास रखी जा रही किसी भी संदिग्ध वस्तु की पहचान और निगरानी की जा सकेगी, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इसमें न्यूनतम 16 और अधिकतम 32 कैमरे लगाए जाएंगे, जो कोच के दोनों ओर रहेंगे। उसके बाद मंडल की अन्य ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

एक साल में सभी ट्रेनों में लगेंगे कैमरे

भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में कई पत्थरबाजी की घटना हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए सबसे पहले इस ट्रेन को कैमरे लगाने के लिए चिह्नित किया है। उसके बाद अन्य ट्रेनों में भी कैमरे लगाए जाएंगे। पश्चिम मध्य रेलवे जोन व भोपाल रेल मंडल की ट्रेनों में कैमरे लगाने का काम निशातपुरा कोच फैक्ट्री में किया जाएगा। एक साल में भोपाल मंडल की लगभग सभी ट्रेनों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

फिर सिंगरौली ने मोहन यादव सरकार के खज़ाने को कर दिया मालामाल !

सिंगरौली   सिंगरौली के राजस्व से प्रदेश के कई जिलों का होता है विकास जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *