जनजातीय विरासत और विकास पर केंद्रित पुस्तिका की प्रथम प्रति राष्ट्रपति को भेंट
दमोह/सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दमोह में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में जनजातीय कार्य विभाग के प्रकाशन बानगी का विमोचन किया। बानगी पुस्तिका मध्यप्रदेश की जनजातीय विरासत, विकास और सफल गाथाओं पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमोचन के बाद पुस्तक की प्रथम प्रति राष्ट्रपति श्री कोविन्द को भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल और केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजाति और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित विधायकगण, प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, संचालक टीएडीपी सुश्री शैलबाला मार्टिन अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोग मौजूद थे।
पुस्तिका की विषय वस्तु
जनजातीय परिदृश्य, विरासत, विकास, संस्कृति और सफलता की कहानियों पर केन्द्रित पुस्तिका बानगी में जनजातीय विरासत और प्रगति के विभिन्न आयामों और उपलब्ध्यिों को प्रस्तुत किया गया है। मध्यप्रदेश में जनजातीय विकास को रेखांकित करती बानगी पुस्तक की संकल्पना और सम्पादन विभाग की अधिकारी डॉ. स्वाति तिवारी ने किया है। चार खण्ड में विभाजित इस पुस्तक के प्रथम खण्ड में जनजातीय संस्कृति और परम्परा, जनजातीय विकास, अवधारणा, आयाम एवं क्षेत्रीय विकास योजनाओं को दशार्या गया है। द्वितीय खण्ड में विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित सफलता की 40 कहानियाँ हैं। तृतीय खण्ड में अभिनव पहल के रूप में अनूठी योजनाओं की बात रखते हुये उनकी सफलता पर केन्द्रित 11 गतिविधियों को रेखांकित किया गया है। चतुर्थ खण्ड मेँ जनजातीय अभिव्यक्ति की समृद्ध परम्पराओं में शामिल वाचक साहित्य, नृत्य, पर्व, कला एवं संग्रहालयों इत्यादि से संबंधित संक्षिप्त है। सवा सौ पृष्ठ में जनजातीय संस्कृति, विकास की चित्रमय बानगी है।
राष्ट्रपति ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष अर्पित किए श्रृद्धा सुमन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने रविवार को मध्यप्रदेश के दमोह जिले के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत सिग्रामपुर मे पार्क मे स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रपति ने पार्क मे पारिजात के पौधे का रोपण भी किया।इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित विधायक भी उपस्थित थे।