सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निदेर्शों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में कोरोना वायरस के 4 नये मरीज मिले हैं तथा एक मरीज स्वस्थ्य हुआ है। अब तक कुल 3528 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3479 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 7 है।