Wednesday , July 3 2024
Breaking News

राज्यसभा में हंगामा करने वाले 8 सदस्य हफ्ते भर के लिए निलंबित, जानिए कौन हैं ये

Farm Bill Protest LIVE: नईदिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए कृषि बिल को लेकर सोमवार को भी जारी रहा। आज तीसरा बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। सोमवार को कार्रवाई शुरू होते ही सबसे पहले उन राज्यसभा सदस्यों पर कार्रवाई की गई, जिन्होंने रविवार को हंगामा किया था। राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सदस्यों को हफ्ते भर के लिए सस्पेंड कर दिया। इनके नाम हैं डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमारन करीम। वहीं 12 दलों ने राज्यसभा उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था, जिसे भी वेंकैया ने खारिज कर दिया।

सरकार का कहना है कि इन बिल के जरिए किसान अपनी उपज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर बेच सकता है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी वंचित करना चाहती है। इससे पहले रविवार को इस मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों ने उपसभापति हरिवंश पर परंपरा तोड़ जबरन बिल पारित कराने के आरोप लगाए थे। आखिरी में ध्वनिमत से पारित विधेयक पारित हो गए थे।

सोमवार को उपसभापति हरिवंश ने विधेयकों को पारित कराने के लिए कार्यवाही का समय बढ़ाने का फैसला किया। इस पर सबकी सहमति लेने की दलील देते हुए नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने विरोध किया। विपक्ष ने विधेयकों को पास कराने की प्रक्रिया सोमवार को पूरी कराने की मांग की। विपक्षी दलों के तर्क की अनदेखी कर उपसभापति ने बिल पारित कराना शुरू कर दिया। इस पर विपक्षी सदस्यों ने विधेयकों को प्रवर समिति में भेजने के अपने प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग शुरू कर दी। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने रूल बुक हाथ में लेकर व्यवस्था का प्रश्न उठाया। संज्ञान नहीं लिए जाने पर गुस्से में डेरेक रूल बुक लेकर वेल में पहुंच गए और इसकेपन्ने फाड़ आसन की ओर उछाल दिए। उन्होंने आसन के माइक भी तोड़-मरोड़ दिए। कांग्रेस, द्रमुक, वामदल, आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष के कई सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे और उपसभापति पर जबरन बिल पास कराने का आरोप लगाया।

About rishi pandit

Check Also

मुरादाबाद में मुस्लिम कैंडिडेट उतारेगी भाजपा, उपचुनाव में जीत की तैयारी तेज

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में अब 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *