Sunday , October 6 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में हारे हुए बूथों पर मजबूत पकड़ बनाने में जुटेगी भाजपा, कर रही है ये बड़ी तैयारी

  1. मध्य प्रदेश में भाजपा अब बूथवार विभिन्न आयोजन करवाएगी
  2. इनमें विधायक और सांसद को अनिवार्य रूप से शामिल होंंगे
  3. 28 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों पर भी सुनेंगे

Madhya pradesh bhopal mp politics bjp will try to gain a strong hold on lost booths in madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में हारे हुए बूथों की भाजपा अब समीक्षा कर मजबूत पकड़ बनाने में जुटेगी। इसके लिए नए सिरे से रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। भाजपा भले ही लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीती हो लेकिन विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हारे हुए बूथ अब भी पार्टी के लिए चुनौती है।

भाजपा केंद्र में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बना पाई है। ऐसे में इससे सबक लेते हुए भाजपा अब हारे हुए 20 प्रतिशत बूथों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पसीना बहाएगी। इसके लिए आगामी दिनों में बूथवार विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों में विधायक और सांसद को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

पोलिंग एजेंटों को किया जाएगा सम्मानित

जिला और मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी। नौ से 12 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठकें होगी। जिन जिलों में नौ जुलाई को बैठक हो जाएगी, वहां 10 से 15 जुलाई के मध्य मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठकें होगी। 13 से 20 जुलाई के मध्य शक्ति केंद्रों का सम्मेलन आयोजित किया जाएंगे और पोलिंग एजेंटों को सम्मानित किया जाएगा।

मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों पर सुना जाएगा

28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को सभी बूथों पर सुना जाएगा। सरकार के सभी सांसद-विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के किसी बूथ एक पर पहुंचकर कार्यक्रम सुनेंगे और बूथ की बैठक में शामिल होंगे।

21 जुलाई को गुरूपूर्णिमा का कार्यक्रम भी पार्टी द्वारा बूथ स्तर तक मनाया जाएगा। इसके साथ ही 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस, 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी पार्टी कार्यकर्ता मनाएं।

हार-जीत की समीक्षा करेगी भाजपा

  • सात विधानसभा ऐसी हैं, जो विधानसभा चुनाव में जीते, लेकिन लोकसभा चुनाव में हारे।
  • ग्वालियर चंबल में पार्टी कमजोर यहां कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा।
  • विंध्य क्षेत्र में केवल एक सीट हारे, दो प्रतिशत वोट शेयर कम हुआ है।
  • बुंदेलखंड में भाजपा सारी सीटें जीते, 67 प्रतिशत वोट चारों लोकसभा सीटों पर मिला।
  • उज्जैन में एक सीट हारे, यहां भी कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा काम।
  • 2019 में 58 प्रतिशत वोट शेयर, इस लोकसभा चुनाव में 59.27 प्रतिशत वोट मिला।
  • 80.56 प्रतिशत बूथ जीतें, 20 प्रतिशत बूथ मध्य प्रदेश में हारी है भाजपा।
  • भाजपा के पक्ष में एससी वोट 0.6 प्रतिशत और एसटी का 1.5 प्रतिशत वोट बढ़ा।

About rishi pandit

Check Also

ग्राम पटनाकला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

अनूपपुर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता के निर्देशानुसार शनिवार 05 अक्टूबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *