Thursday , April 10 2025
Breaking News

DC vs KXIP IPL 2020 : पंजाब ने टॉस जीतकर कर रही गेंदबाजी, क्रिस गेल को मौका नहीं

नई दिल्ली LIVE DC vs KXIP IPL 2020 Updates । इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हो रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राहुल पहली बार पंजाब की टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। आज के मुकाबले से पहले दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। आज के मैच में उनके खेलने पर फैसले मुकाबले से कुछ देर पहले किया जाएगा। पंजाब की टीम भी प्लेइंग इलेवन को लेकर मुश्किल में है। कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग में क्रिस गेल को मौका दिया जाए या मयंक अग्रवाल को चुना जाए।

पिछले 12 सीजन में पंजाब और दिल्ली दोनों ही ऐसी टीम है जिसने कभी खिताब नही जीता। पंजाब की टीम साल 2014 में फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी लेकिन दिल्ली की टीम अब तक कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाई। साल 2014 में टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले यूएई में खेल गए थे जिसमें पंजाब की टीम ने टेबल टॉप किया था।

दिल्ली की टीम

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, हर्शल पटेल, कगिसो रबादा, एनरिच नॉर्त्जे, संदीप लामिछाने

पंजाब की टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम या दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल, मुजाब उल रहमान, शेलडन कॉटरेल

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *