Tuesday , May 7 2024
Breaking News

New Parliament Building: नई संसद भवन में होगी सुरंग, उपराष्ट्रपति व PM आवास जाएगी

New Parliament Building:digi desk/BHN/ देश में संसद भवन को काफी अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है, साथ ही कई विशेष सुविधाएं भी होगी। लेकिन नया संसद भवन बनने के बाद आम लोगों को सबसे बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल नई संसद भवन की बिल्डिंग के अंदर से ही प्रधानमंत्री आवास और उपराष्ट्रपति के आवास तक एक विशाल सुरंग बनाई जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आम लोगों को बार-बार ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

आम लोग हमेशा होते हैं परेशान

दरअसल जब भी संसद का सत्र होता है तो प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति संसद जाते हैं तो सुरक्षा प्रबंधों के चलते यातायात को रोक दिया जाता है। दिल्ली में यातायात रोकने के कारण कई बार लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, लेकिन नई संसद भवन में सुरंग के निर्माण के बाद VVIP मूवमेंट के चलते आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन सुरंगों को बनाने का सीधा मतलब ये है कि प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति जैसी हस्तियों का काफिला ट्रैफिक को बाधित न करे और उनकी संसद में आवाजाही में सुनिश्चित हो सके।

सुरंग को लेकर अन्य खास बातें

  • – सेंट्रल विस्टा की निर्माण योजना के अनुसार नया प्रधानमंत्री आवास और PMO साउथ ब्लॉक की तरफ आएगा।
  • – नए VP चैंबर नॉर्थ ब्लॉक में होंगे और सांसदों के चैंबर उस तरफ होंगे, जहां ट्रांसपोर्ट और श्रम शक्ति भवन हैं।
  • – ये सुरंग सिंगल लेन बनेगी क्योंकि इनका इस्तेमाल विशेष रूप से कुछ लोगों द्वारा ही किया जाएगा।
  • – राष्ट्रपति भवन से इस तरह के लिंक वाली सुरंग की आवश्यकता नहीं थी, यह नए संसद भवन के बिल्कुल नजदीक है और राष्ट्रपति की संसद में आना कम होता है और पहले से निर्धारित होता है।
  • – आने वाले समय में VIP रास्तों का इस्तेमाल सिर्फ 26 जनवरी की परेड जैसे कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची को दिया ऑटोग्राफ

मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची को दिया ऑटोग्राफ पीएमने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रज्ज्वल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *