नई दिल्ली
ऐपल का Let Lose Event आज लाइव होगा। इस इवेंट में ऐपल एसेसरीज को लॉन्च किया जाएगा। जिनकी कीमत लाखो में हो सकती है। दरअसल आज ऐपल की ओर से नया मैजिक कीबोर्ड लॉन्च किया जा रहा है। इसमें एल्युमिनियम बेस और बड़ा ट्रैकपैड दिया जा सकता है। साथ ही ऐपल पेंसिल 3 और पेंसिल प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों प्रोडक्ट की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है। आइए जानते हैं ऐपल के ऐसे अजीबो-गरीब प्रोडक्ट की कीमत लाखों में है….
ऐपल पॉलिशिंग क्लॉथ
ऐपल वेबसाइट की मानें, तो धूल साफ करने वाले कपड़े की कीमत 1,900 रुपये है। इसे ऐपल 224 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीदने का ऑफर दे रहा है। यह क्लॉथ साल 2012 में आईफोन 6 और मैक डिवाइस के लिए बनाया गया है।
प्रो डिस्प्ले स्टैंड
यह ऐपल प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर का स्डैंड है, जो एक मेटल स्टैंड है। इसकी कीमत 999 डॉलर करीब 83,418 रुपये है। यह ऐपल ऐपल के डिस्प्ले को लगाने का एक स्टैंड है।
मैक प्रो व्हील्स
ऐपल मैक प्रो कंप्यूटर के लिए मिलने वाले चार व्हील्स के लिए आपको 700 डॉलर यानी करीब 58,449 रुपये देने होते हैं। मतलब अगर आप मैक प्रो कंप्यूटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए व्हील्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको करीब 699 डॉलर यानी 58,449 रुपये देने होंगे।
मैक प्रो फीट
ऐपल के मैक प्रो फीट के लिए यूजर्स को 299 डॉलर यानी करीब 25 हजार रुपये देने होंगे। मतलब आम स्टैंड की जगह स्टैंड की जगह फीट यानी पैर लगाने के लिए आपके इतने ज्यादा कीमत देनी होगी, जिसमें एक महंगा स्मार्टफोन आ जाएगा।
Thunderbolt केबल 3 मीटर
इस चार्जिंग केबल की लंबाई 3 मीटर है। लेकिन इसके लिए आपको 160 डॉलर यानी 13 हजार रुपये देने होंगे। यह एक एचडीएमआई थंडरबोल्ड केबल है। मतलब आपको चार्जिंग के लिए करीब 160 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं।
मैजिक कीबोर्ड
iPad Pro के 12.9 इंच मॉडल के मैजिक की-बोर्ड कीमत 349 रुपये करीब 30 हजार रुपये है। यह मैजिक कीबोर्ड आईपैड से अटैच हो जाता है। और आपको लैपटॉप जैसा एक्सपीरिएंस देता है।
Apple Watch Hermes Band
ऐपल स्मार्टवॉच की बैंड के लिए आपको 539 डॉलर यानी करीब 45 हजार रुपये देने होंगे। अगर आम यूजर्स की बात करें, तो इस प्राइम में कई वॉच को खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 15 FineWoven Case with MagSafe Mulberry
आईफोन 15 सीरीज के इस कवर की कीमत करीब 5,999 रुपये है। इस कीमत में भारत में सस्ते टच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन आते हैं।