Thursday , January 16 2025
Breaking News

कई जिलों में चल रही ठंडी हवाएं, बिहार को गर्मी और सूखे से मिलेगी राहत

पटना.

बिहार के कई इलाकों में गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। पुरवा हवा से लोगों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में 7 मई से 9 में के बीच हल्की बारिश, गरज के साथ वज्रपात के आसर हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में प्री मानसून सीजन के दौरान बिजली गिरने का खतरा रहता है। जो बहुत खतरनाक हो सकती है। प्री मानसून बारिश पिछले दिनों जो बारिश की कमी हुई है उसे पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाएगी। लेकिन स्थिति में सुधार जरूर होगा और क्षेत्र की गर्मी और सुखे से राहत मिलेगी।

बक्सर सबसे गर्म जिला रहा
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे गर्म जिला बक्सर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रोहतास का डेहरी इलाके न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। गया, डेहरी,  शेखपूरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, जीरादेई, अरवल जिले का तापमान 40 डिग्री के पास रहा।

जानिए, इन जिलों का अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार राज्य के जिलों में दर्ज किए गए अधिकतम तापमान इस प्रकार है। पटना 40.8, गया 42.7 ,भागलपुर 37.7, पूर्णिया 32.6, बाल्मीकि नगर 39.3, मुजफ्फरपुर 36.0 ,छपरा 38.4 ,दरभंगा 38.0, सुपौल 35.6, फारबिसगंज 36.4,  मधुबनी 38.3, मोतिहारी 38.4 ,शेखपुरा 43.4, गोपालगंज 38.8, मधेपुरा 33.8, बक्सर 44.3, भोजपुर 42.9, वैशाली 43.3 ,औरंगाबाद 43.6 ,अरवल 43.2, बिक्रमगंज 42.9 ,बेगूसराय 39.3 ,खगड़िया 36.5, बांका 41.3 ,कटिहार 32.0, नवादा 42.8, अररिया 33.0,पूसा 38.0 और किशनगंज 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

About rishi pandit

Check Also

सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई निर्देश, 29 जनवरी को 8-10 करोड़ श्रद्धालु कर सकते है स्नान

लखनऊ/प्रयागराज  महाकुंभ मेला के पहले अमृत स्नान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सरकार आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *