Sunday , June 30 2024
Breaking News

Jio New Plan: जियो ने रिवाइज किए अपने टैरिफ प्लान, जुलाई से महंगा हो जाएगा रिचार्ज, चेक करें नई रेट लिस्ट

  1. जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर है
  2. कंपनी के रिचार्ज प्लान मंहगे हो गए हैं
  3. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे

Technology tech reliance jio introduces new unlimited 5g plans to be available from 3rd july check list here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है। यह नया टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू होगा।

सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा का लाभ

इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए जियो सेफ सर्विस शुरू की है। वहीं, JIO ने सभी कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा नहीं देगा। इसे चुनिंदा प्लान्स के साथ देने का फैसला किया है।

3 जुलाई से लागू होंगे नए प्लान

जियो ने अपने पुराने प्लान को रिवाइज करते हुए नए अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेश प्लान के तौर पर पेश किया है। 3 जुलाई से यूजर्स नए प्लान के साथ रिचार्ज कर पाएंगे। जियो ने True 5जी सर्विस को 85% देश में शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन में 1800 MHz बैंड खरीदे हैं।

इन यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा

जियो ने सभी ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा देना बंद कर दिया है। यह लाभ 2जीबी प्रतिदिन या इससे ऊपर वाले प्लान पर मिलेगा। जिन यूजर्स ने 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान का रिचार्ज किया है। उन्हीं को अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा।

About rishi pandit

Check Also

आरबीआई की ओर से हाई फ्रीक्वेंसी और रियल टाइम डेटा की मॉनिटरिंग के लिए कर रहा AI का इस्तेमाल : शक्तिकांत दास

मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से हाई फ्रीक्वेंसी और रियल टाइम डेटा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *