Sunday , June 30 2024
Breaking News

Nokia 3210 का फीचर फोन हुआ लॉन्च: जानें क्या है इसमें नया

HMD ने कुछ समय पहले ही 105 और 106 फोन को बाजार में उतारा था। अब मंगलवार को कंपनी ने Nokia के नाम से नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसे Nokia 3210 नाम दिया गया है जो एक फीचर फोन है। दरअसल ये लॉन्च फोन की 25वीं एनिवर्सिरी लॉन्च के मौके पर लाया गया है। इसमें तीन कलर ऑप्शन यूजर्स को मिलने वाले हैं, साथ ही यूट्यूब एक्सेस मिल रहा है। इसमें 1,450 mAh बैटरी और 2 मेगापिक्सल कैमरा को शामिल किया गया है।

ये फीचर फोन Unisoc T107 और FM स्ट्रीमिंग सपोर्ट पर काम करता है। इसमें NPCI अप्रूव यूपीआई एप्लीकेशन भी मिलने वाली है। यानी इसकी मदद से आप स्मार्टफोन की तरह यूपीआई भी कर पाएंगे। Nokia 3210 के अलावा, कंपनी ने Nokia 235 और Nokia 220 4G को भी बाजार में उतारा है। Nokia 3210 को खरीदने के लिए आपको 3,999 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें Grunge Black, Scuba Blue और Y2K Gold कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं।

Nokia के इस फोन को आप Nokia इंडिया की वेबसाइट, अमेज़न या अन्य रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हो। Nokia 3210 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम और स्पोर्ट्स 2.4 Inch QVGA डिस्प्ले दिया जाता है। इस में 128MB RAM और 64MB स्टोरेज दी गई है। इसे 32जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है, MicroSD कार्ड स्लॉट की मदद से। आप इस फोन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो। खासकर आप कोई बेहतर प्रोडक्ट की तलाश कर रहे हो। यही वजह है कि ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Motorola Razr 50 Ultra का लॉन्च डेट अनाउंसमेंट: जानें इस फ्लैगशिप फोन की खासियतें

Motorola के नया स्मार्टफोन Razr 50 और Razor 50 अल्ट्रा झलक मंगलवार को लैनोवो इवेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *