Saturday , September 28 2024
Breaking News

बिहार-रुपौली में राजद प्रत्याशी बीमा भारती का साथ देंगे पप्पू यादव? उपचुनाव को लेकर उठाए सवाल

पूर्णिया.

बीमा भारती के राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने और व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में बेटा का नाम आने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जमकर हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा कि पकड़े गए चारों आरोपी के अलावा केस में कई नकाबपोश भी हैं जो अब तक जांच से बाहर हैं। पप्पू यादव ने कहा कि जो घटना हुई है और जिस तरह से परिस्थितियां सामने आई है, इस जन्म में क्या 100 जन्म में भी मेरा सहयोग बीमा भारती को नहीं रहेगा।

पूर्णिया की जनता की खुशी मेरे लिए प्राथमिकता है। मेरे लिए मेरा पद प्राथमिकता नहीं है। कांग्रेस कभी भी अपराधियों को सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस से आग्रह करेंगे की ऐसे लोगों की मदद किसी हाल में न करें।  पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस हत्या में मंत्री स्तर के लोग शामिल हैं। ऐसे में उनकी मांग है कि इस हाइप्रोफाइल केस की जांच पटना एसआईटी या सीबीआई जांच हो।

जमीन के फर्जी एग्रीमेंट से जुड़ा हत्याकांड
पूर्णिया के अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 जून को भवानीपुर में हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या में न सिर्फ ब्रोकर बल्कि वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया, संजय ब्रोकर के अलावा 5 लोग शामिल हैं। वैसे तो जमीन से जुड़ा ये मामला 60 से 70 करोड़ का है, लेकिन 12 से 14 करोड़ रुपए यादुका को दिए जाने थे। इस जमीन का फर्जी एग्रीमेंट किसने कर लिया।

बिना सोचे समझे जल्दबाजी में टिकट बांटा गया
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती को राजद का टिकट मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वैसे तो राजद स्वच्छ राजनीति की बात करती है। मगर जिस प्रकार इस हत्याकांड में इतना कुछ होने के बाद भी बिना सोचे समझे जल्दबाजी में टिकट बांटा गया। इससे जनता में क्या संदेश गया। राजद को सीपीआई को सपोर्ट करना चाहिए था। उसके साथ खड़े रहने का वक्त था। मगर सीपीआई की मांग टाली गई। बीमा भारती अगली बार भी महागठबंधन की उम्मीदवार हो सकती थी। आगे विधान चुनाव होने हैं, वे तब लड़ सकती थीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

About rishi pandit

Check Also

बिहार के ज्यादातर हिस्से में दो-तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद आज जल-प्रलय का अलर्ट

पटना बिहार के ज्यादातर हिस्से में दो-तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *