Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: बच्चों के पोषण स्तर निर्धारण के लिये 10 दिवसीय शारीरिक माप अभियान प्रारंभ


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर निर्धारण के लिये प्रत्येक माह के 10 कार्य दिवस में बच्चों के शारीरिक माप दिवसों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पोषण ट्रेकर एप में पंजीकृत जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के समस्त बच्चों का वजन एवं लंबाई/ऊँचाई की सटीकता के साथ माप लिया जाकर एप में प्रविष्टि की जाती है, जिससे बच्चों के पोषण स्तर का निर्धारण किया जाता है। जून माह में 10 दिवसीय शारीरिक माप अभियान के रूप में 18 से 28 जून तक आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महिला, बाल विकास मंत्रालय द्वारा माह जून 2024 के लिये पोषण ट्रेकर एप में पूर्व में बच्चों के वजन और लंबाई/ऊँचाई के माप में हुई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में उनके वास्तविक माप अनुसार सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध कराया गया है।
आयुक्त, महिला-बाल विकास श्रीमती सूफिया फारूकी वली ने निर्देश दिये हैं कि शारीरिक माप अभियान के दौरान प्रत्येक पर्यवेक्षक द्वारा अपने क्षेत्र में उन कमजोर प्रदर्शन वाले केन्द्रों में एक-एक दिवस उपस्थित होकर समक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से पूर्व माह में चिन्हित सभी कम वजन/ठिगनापन तथा सैम-मैम बच्चों की सटीकता के साथ वजन तथा लंबाई/ऊँचाई लेकर पोषण ट्रेकर में सही जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित कराएंगे। प्रत्येक पर्यवेक्षक 10 से 15 केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से उन केन्द्रों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, जिन केन्द्रों में परियोजना अंतर्गत सर्वाधिक कुपोषित बच्चों की संख्या है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पर्यवेक्षक द्वारा विशेषकर उन बच्चों की सूची तैयार की जाये, जिनकी विगत माहों में वजन और लंबाई/ऊँचाई के माप में पूर्व में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि हुई हो, वर्तमान में सही माप ली जाकर उसकी प्रविष्टि पोषण ट्रेकर एप में सुनिश्चित कराई जाए। श्रीमती फारूकी ने कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कम से कम 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संयुक्त संचालक को कम से कम 15-15 आंगनवाड़ी केन्द्रों का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर समक्ष में बच्चों के वजन का सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं।

जनसुनवाई में 56 प्रकरणों की हुई सुनवाई
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
मैहर में 53 आवेदनों पर हुई सुनवाई
अपर कलेक्टर मैहर शैलेंद्र सिंह ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 53 आवेदन पर आवेदकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में मैहर नगर वार्ड नंबर 2 निवासी रामाधार चौकसे ने बताया कि नगर पालिका मैहर में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। आज दिनांक तक राशन कार्ड बनाने के लिये विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 6 निवासी सीमा सेन ने आवेदन में बताया कि कई महीनों से घर का बिजली मीटर खराब है। विद्युत विभाग को इसकी सूचना भी दी गई है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा विगत कई महीनों से मनमाना बिल दिया जा रहा है। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत किरहाई के सरपंच ने ग्राम खमसेड़ा सोसाइटी को पुनः चालू करने के लिए आवेदन दिया। उन्होने बताया कि कई वर्षों से सोसाइटी का संचालित नहीं होने के कारण सोसाइटी की लिमिट बंद कर दी गई है।

संभागीय कमिश्नर 19 जून को करेंगे आपदा से बचाव की तैयारियों की समीक्षा
बाणसागर बाढ़, अतिवृष्टि तथा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड 19 जून को समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय रीवा के एनआईसी केन्द्र में दोपहर 12.30 बजे से आरंभ होगी। बैठक से संबंधित रीवा संभागीय मुख्यालय के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे। संभाग के अन्य जिलों के अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे।

विश्व सिकल सेल दिवस पर स्क्रीनिंग और उपचार षिविर जिला अस्पातल सतना में
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सतना ने बताया कि 19 जून 2024 को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सतना में सिकल सेल के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग और उपचार के लिये शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय के पीडियाट्रिक कक्ष में आयोजित होगा।
——-7

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *