Sunday , October 6 2024
Breaking News

पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान में हुए अवैध निर्माण को तोड़ा

Administration begins on illegal construction:digi desk/ राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी क्षेत्र में स्थित डागा मोटर्स के मालिक व पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा डागा मोटर्स के पीछे कार वर्कशॉप के नाम पर हुए अवैध निर्माण को तोडने की कार्रवाई की। करीब 5000 वर्गफीट में हुए इस निर्माण को लेकर किसी भी तरह के दस्तावेज न होने के कारण यह कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला सुबह तकरीबन 11 बजे पुलिस बल के साथ यहां पहुंचा और अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। डागा के लोगों और समर्थकों द्वारा विरोध के चलते कुछ देर के लिए कार्रवाई में व्‍यवधान पडा। पुलिस हस्‍तक्षेप के बाद कार्रवाई दोबारा शुरू की गई।

रिगालिया पैलेस में बगैर अनुमति बन रहा था स्वीमिंग पूल व फ्लैट, नगर निगम ने चलाया हथौड़ा

उधर, कोहेफ‍िजा इलाके में स्थित नवाब संपत्ति में शामिल अहमदाबाद पैलेस के खसरा नंबर 52 में बन रहे रिगालिया पैलेस के खिलाफ भी प्रशासन और नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि रिगालिया पैलेस शफीक पहलवान द्वारा बनवाया जा रहा है। वर्ष 2016 में उसने ग्राउंड फ्लोर सहित छह मंजिला इमारत बनाने के लिए भवन अनुज्ञा शाखा से अनुमति ली थी। इसके बावजूद इमारत में सातवीं मंजिल भी खड़ी की जा रही थी। सातवीं म‍ंजिल पर स्वीमिंग पूल और कुछ फ्लैट्स बनाए जा रहे थे, जिन्‍हें जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्‍त कार्रवाई में तोड़ दिया गया। इधर, सवाल उठ रहा है कि फोर सीजन लॉन और शफीक बिला पर हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?

About rishi pandit

Check Also

हाईकोर्ट ने धार कलेक्टर सहित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी करने का आदेश दिया

इंदौर  मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *