सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी शहर संभाग सतना के कार्यपालन अभियंता ने शहर संभाग सतना के सभी विद्युत उपभोक्ताओ से अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 तक आॅनलाईन या शहर संभाग के कार्यालय से विद्युत देयक प्राप्त कर बिल जमा करने की अपील की है। कार्यपालन अभिंयता ने इस माह मीटर रीडरों के ग्रुप परिवर्तन के कारण विद्युत बिल वितरण में हुई इस असुविधा पर उपभोक्ताओं से खेद व्यक्त किया है। उन्होने ऐसे उपभोक्ता जिन्हें इस माह का विद्युत देयक प्राप्त नही हुआ है। उनसे आॅनलाईन या कार्यालय से संपर्क कर विद्युत बिल जमा करने को कहा है।
नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक
नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे। अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही की जाएगी। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाएगी तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित की जाएगी। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस की जाएगी।