सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के निर्देशन तथा कलेक्टर अजय कटेसरिया के मार्गदर्शन में शनिवार को कृपालपुर में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटियों को समान अधिकार, महिला, दिव्यांग, बाल एवं नि:शक्त कल्याण पुनर्वास कार्यक्रम, छात्रवृत्ति तथा शिक्षा प्रोत्साहन के लिये लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा एवं नशामुक्त भारत अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क सहायता लेने की सलाह दी गई। इस अवसर पर पार्षद शैलेंद्र दहायत, सक्रिय आनंदक विनय विश्वकर्मा, आनंदम सहयोगी आकाश कुमार तिवारी, रामनरेश सोनी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे ।
स्टेट मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान डॉ के.पी तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री कटेसरिया के निदेर्शानुसार जिले भर में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा। जिसमें नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में निरक्षर, निराश्रित एवं निर्धन व्यक्तियों के लिए साक्षरता जागरूकता, युवाओं को रोजगार के लिये मार्गदर्शन देना, काउंसलिंग की व्यवस्था, माता-पिता एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिये वृद्धाश्रम जाना, उनके लिए वहां कुछ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित करना, उनके साथ कुछ समय बिताना, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना, गरीबों को भोजन एवं सार्वजानिक स्थलों पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्य सप्ताह भर जिले में आनंदम की टीम सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवं विभिन्न शासकीय विभागों के सहयोग से किए जाएंगे।
जिला चिकित्सालय के सुधार कार्यों के लिए राशि स्वीकृत
जनभागीदारी योजना के तहत जिला चिकित्सालय सतना के विकास और सुधार कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जन सहयोग की राशि 50 प्रतिशत जन भागीदारी और रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जुटाई गई है।
इसके अनुसार जनभागीदारी योजना के तहत जिला चिकित्सालय सतना में प्रथम तल पर शेड स्टोर के निर्माण के लिए 95 हजार रुपए, चिकित्सालय के नैदानिक केन्द्र वार्ड क्रमांक 8 में एल्युमीनियम पार्टीशन के कार्य के लिए 57 हजार रुपए, जिला चिकित्सालय सतना में विभिन्न स्थानों पर मलबा साफ कर पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य हेतु 9 लाख 78 हजार रुपए, जिला चिकित्सालय सतना में विकलांग कक्ष, पंजीयन कक्ष एवं जनरेटर कक्ष के रेनोवशन के कार्य के लिये 2 लाख 67 हजार तथा मेटरनिटी वार्ड के शौचालय के रेनोवेशन कार्य के लिए 3 लाख 46 हजार रुपए अंशदान के रूप में स्वीकृत किया गया है।