Sunday , June 30 2024
Breaking News

क्वार्टर का ताला तोड़कर वन कर्मी के घर से 10 लाख नगदी की चोरी

कोरबा
प्रार्थी कमलेश कुमार पिता मोहनलाल कुमार 35 वर्ष निवासी वन परिसर कॉलोनी कोसाबाडी कोरबा ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28-29 मई की मध्य रात्रि उसके क्वार्टर का ताला तोड़कर घर में रखें नगदी रकम 10 लाख रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

पुलिस को सूचना मिली कि देवाशीष राय पिता जगदीश राय निवासी पोड़ी बहार गणेश चौक उस रात प्रार्थी का तबीयत खराब होने पर उसे घर से अस्पताल ले गया था। देवाशीष राय से कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी किए रकम को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में माजदा वाहन से किराना का सामान चोरी, कार से पहुंचे दो चोर

जांजगीर चांपा. जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बनाहिल के मुख्य मार्ग पर स्थित किराना दुकान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *