Friday , June 28 2024
Breaking News

15 मृत व 36 गौवंश मिले जीवित, ट्रक चालक फरार

महासमुंद

बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने गौ तस्करी पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।  जहां उन्होंने पलसापाली अंतरराजीय चेक पोस्ट पर गाय से भरे ट्रक को जप्त किया जिसमें 15 गाये मृत व 36 गौवंश जीवित मिले। जीवित गौ वंशो को निकटतम गौशाला में रखवाया गया है। वहीं मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।

तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ से ओडिशा को जोडने वाली बसना से पदमपुर रोड के अंतिम छोर पर स्थित पलसापाली बेरियर के पास गौ वंशो से भरी हुई एक ट्रक खड़े होने की जानकारी ग्रामीणों ने सुबह दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रसाशनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गाय से लदे ट्रक को जप्त किया गया है। ट्रक में 52 गौ वंश होने की बात सामने आई है जिनमे से 15 मृत तथा 36 गौ वंश जीवित मिले हैं। जीवित गौ वंशो को निकटतम गौशाला में रखा गया है। मौके से ट्रक का चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

इस्पात नगरी में सड़क सुरक्षा को लेकर रोड डिवाइडर का कार्य पूर्ण

भिलाई भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *