Monday , June 17 2024
Breaking News

दो नंबरी बहू नहीं चलेगी…, शिबू सोरेन के परिवार में घमासान, सीता सोरेन ने देवरानी पर बोला हमला

National general number two daughter in law will not do conflict in shibu sorens family sita soren attacks sister in law: digi desk/BHN/इंदौर/ सीता सोरने ने जामताड़ा में एक सभा को संबोधित कर परिवार में मचे घमासान को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने देवरानी कल्पना सोरेन पर तंज कसते हुए उन्हें दो नंबरी बहू बता दिया। उन्होंने कहा कि यह दो नंबरी बहू नहीं चलेगी। वह झामुमो के अध्यक्ष दिसोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी व असली बहू हैं। वह बहू नंबर वन हैं।

उन्होंने कहा कि मैं दिसोम गुरू शिबु सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की बहू हूं। मैं उनकी नंबर वन बहू हूं। इस प्रदेश को दो नंबरी सरकार व दो नंबरी बहू नहीं चाहिए। प्रदेश की जनता को दो नंबरी बेटों, दो नंबरी काम करने वालों व दो नंबरी बहू ने ठगने का काम किया है। अब आपके पास नंबर वन बहू आई, जो आपके लिए काम करेगी।

सीता सोरेन ने कहा कि मैंने आपके लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि आप सच का साथ देंगे। मैं आपसे ही पूछती हूं कि आप किसको पसंद करते हैं। आपको कौन चाहिए बहू नंबर वन या दो नंबरी लोग। आपको मैं बता दूं कि इस प्रदेश का विकास नंबर वन से ही हो सकता है। दो नंबर वाले तो केवल लूट ही सकते हैं।

हेमंत सोरेन पर बोला हमला

सीता सोरेन अपने मुंह से आग उगल रही थीं। उनके अपने देवर व देवरानी पर जमकर हमले कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू भ्रष्टाचार की वजह से जेल में हैं। उन्होंने अब अपनी पत्नी को आगे कर दिया है। वह उनको अपनी जीती हुई सीट दे रहे हैं। मुझको लगता है कि चंपई सोरेन की कुर्सी खतरे में पड़ने वाली है। उन पर हेमंत बाबू को कुछ ही दिनों का भरोसा था।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-पटना में आयरन कंपनी के स्टाफ को अपराधियों ने चाकू से गोदा, ड्यूटी पर जा रहा था

पटना. बकरीद के अवसर पर पटना सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *