Sunday , September 8 2024
Breaking News

Apple iPhone की कीमत में कटौती, बजट 2024 का असर

ऐपल ने आईफोन खरीदने का सपना देखने वालों को खुशखबरी दे दी है। ऐपल की तरफ से भारत में आईफोन की कीमत में करीब 3 से 4 फीसद की कटौती कर दी गई है। सरकार के आयात शुल्क में कटौती के बाद ऐपल ने यूजर्स को सस्ते iPhone खरीदने का तोहफा दिया है। इस असर से ग्राहकों को सीधे 5,100 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक की बचत होगी।

सरकार ने कम की इंपोर्ट ड्यूटी

ऐसा पहली बार है कि ऐपल की ओर से प्रो मॉडल की कीमत में कटौती की गई है। बता दें कि ऐपल की ओर से नई जनरेशन के स्मार्टफोन लॉन्च के बाद iphone Pro मॉडल को बंद कर दिया जाता है। यह पहली बार है कि ऐपल ने इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद अपने कीमतों में बदलाव किया है। जैसा कि मालूम होगा कि केंद्र सरकार की ओर से मोबाइल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को15 फीसद कर दिया है, जो पहले तक 20 फीसद हुआ करती थी। साथ ही मोबाइल फोन और चार्जर में लगने वाले प्रिंटेड सर्किल बोर्ड की इंपोर्ट ड्यूटी कम कर दी है।

किन स्मार्टफोन की घटी कीमत

भारत में जिन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है, उसमें iPhone Pro और Pro Max मॉडल शामिल हैं। इन्हीं दो स्मार्टफोन की कीमत में सबसे ज्यादा की कटौती की गई है। जैसा कि मालूम होगा कि iPhone प्रो मॉडल को भारत में नहीं बनाया जाता है। इसे सीधे विदेश से इंपोर्ट किया जाता है। इसके साथ ही मेड इन इंडिया iPhone की जैसे iPhone 13, 14 और 15 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है, लेकिन वो प्रो मॉडल के मुकाबले कम है। इसके अलावा iPhone SE की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती हुई है।

अब कितना लगेगा टैक्स​

सरकार की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से पहले स्मार्टफोन के आयात पर कुल 22 फीसद टैक्स लगता था। इसमें 20 फीसद बेसिक कस्टम ड्यूटी और 2 फीसद सरचार्ज होता था। बता दें कि सरकार बेसिक कस्टम ड्यूटी का 10 फीसद होता है, जो पहले की तरह लगता रहेगा। ऐसे में अब पहले के 22 फीसद की जगह 16.5 फीसद कुल टैक्स देना होगा। मेड इन इंडिया डिवाइस पर 18 फीसद जीएसटी लगाया जाता है।

भारत में प्रो मॉडल की शुरू होगी असेंबलिंग

मौजूदा वक्त में भारत में बिकने वाले 99 फीसद स्मार्टफोन लोकली बनाए जाते हैं, जबकि कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन को बल्क में इंपोर्ट किया जाता है। ऐप्पल इस साल के आखिर तक भारत में फॉक्सकॉन के साथ मिलकर प्रो और प्रो मैक्स आईफोन मॉडल की असेंबलिंग शुरू कर सकता है। बता दें कि कुल iPhone सेल में प्रो मॉडल की हिस्सेदारी 10-12 फीसद है, लेकिन इसका असर रेवेन्यू पर सबसे ज्यादा होता है।

iPhone 15 की नई कीमत

128 जीबी – 79,600 रुपये
256 जीबी – 89,600 रुपये
512 जीबी – 1,09,600 रुपये

iphone 15 Plus की नई कीमत

128 जीबी -89,600 रुपये
256 जीबी – 99,600 रुपये
512 जीबी – 1,19,600 रुपये

iPhone 15 Pro की नई कीमत

128 जीबी – 1,29,800 रुपये
256 जीबी – 1,39,800 रुपये
512 जीबी – 1,59,700 रुपये
1TB – 1,79,400 रुपये

iPhone 15 Pro Max की नई कीमत ​

256 जीबी – 1,54,000 रुपये
512 जीबी – 1,73,900 रुपये
1TB – 1,93,500 रुपये

iphone 14 की नई कीमत

128 जीबी – 69,600 रुपये
256 जीबी – 79,600 रुपये
512 जीबी – 99,600 रुपये

About rishi pandit

Check Also

फुजीफिल्म X-T50 डिजिटल कैमरा लॉन्च: जानें पिक्चर क्वालिटी, वीडियो फीचर्स और कीमत

Fujifilm ने नई टेक्नोलॉजी के साथ कैमरे बाजार में उतारे हैं। इसमें Fujifilm X-T50 मिररलेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *