Fire started coming out of hand pump:digi desk/BHN/ बकस्वाहा के निकट स्थित ग्राम पंचायत पाली के ग्राम कछार में लगे एक हैंडपंप से अचानक आग निकलने से ग्रामीण सकते में हैं। रविवार देर रात नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया था पर कुछ देर बाद फिर से आग धधक उठी है। आग के कारण का पता नहीं लग सका है।
रविवार की शाम करीब 9 बजे ग्राम कछार में लोग उस समय चौंक गए जब गांव में लगे एक हैंडपंप से अचानक आग निकलने लगी। यह देखकर लोग डरकर भागे। नगर परिषद व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने गांव में पहुंचकर हैंडपंप पर पानी फेंककर आग को बुझाया। रात में आग शांत रही लेकिन अलसुबह करीब 5 बजे एक बार फिर से हैंडपंप से आग निकलना शुरू हो गई। इसे लेकर लोग जहां हैरान हैं वहीं डरे हुए भी हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में इसी हेंडपंप से बिना हैंडल चलाए बराबर पानी बहता रहता था। करीब एक माह पहले यह पानी अपने-आप बंद हो गया और अब इससे आग निकलने लगी है। भू-गर्भ शास्त्री पीके जैन का कहना है कि भू-गर्भीय ज्वलनशील गैसों के कारण ऐसा हो सकता है।