Wednesday , January 15 2025
Breaking News

हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी आग, ग्रामीण दहशत में

Fire started coming out of hand pump:digi desk/BHN/ बकस्वाहा के निकट स्थित ग्राम पंचायत पाली के ग्राम कछार में लगे एक हैंडपंप से अचानक आग निकलने से ग्रामीण सकते में हैं। रविवार देर रात नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया था पर कुछ देर बाद फिर से आग धधक उठी है। आग के कारण का पता नहीं लग सका है।

रविवार की शाम करीब 9 बजे ग्राम कछार में लोग उस समय चौंक गए जब गांव में लगे एक हैंडपंप से अचानक आग निकलने लगी। यह देखकर लोग डरकर भागे। नगर परिषद व पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने गांव में पहुंचकर हैंडपंप पर पानी फेंककर आग को बुझाया। रात में आग शांत रही लेकिन अलसुबह करीब 5 बजे एक बार फिर से हैंडपंप से आग निकलना शुरू हो गई। इसे लेकर लोग जहां हैरान हैं वहीं डरे हुए भी हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में इसी हेंडपंप से बिना हैंडल चलाए बराबर पानी बहता रहता था। करीब एक माह पहले यह पानी अपने-आप बंद हो गया और अब इससे आग निकलने लगी है। भू-गर्भ शास्त्री पीके जैन का कहना है कि भू-गर्भीय ज्वलनशील गैसों के कारण ऐसा हो सकता है।

जांच के बाद ही कुछ पक्का कहा जा सकता है। जनपद पंचायत बकस्वाहा के सीईओ हर्ष खरे का कहना है कि इस बारे में पीएचई के अधिकारी इसकी पड़ताल कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार कुछ समय से हैंडपंप खराब था। रविवार शाम को मैके निक इसे सुधार रहा था। उसने बीड़ी जलाई तभी हैंडपंप से आग निकलने लगी। माना जा रहा है नीचे से निकल रही किसी ज्वलनशील गैस की वजह से यह हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *