Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Accident :सड़क दुर्घटना में टीकमगढ़ के तीन युवकों की मौत

Accident in Lalitpur:digi desk/BHN/ टीकमगढ़ शहर के रहने वाले तीन युवकों की ललितपुर जिले में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मड़ावरा पुलिस पहुंची और मुआयना किया। तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ललितपुर अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना के बाद युवकों के घरों में मातम पसर गया है। टीकमगढ़ मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल रज्जाक के सबसे छोटे भाई और शहर के दो गल्ला व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिलांतर्गत साढूमल तहसील मड़ावरा में हुआ है।

गौरतलब है कि मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल रज्जाक के छोटे भाई अब्दुल अब्बास उर्फ गुड्डू मलिक निवासी मऊचुंगी टीकमगढ़, कैलाशचंद्र जैन उर्फ कल्लू मोंगना निवासी नंदीश्वर कॉलोनी टीकमगढ़ और गौरव जैन उर्फ मोनू साढूमल निवासी नूतन बिहार कॉलोनी ढोंगा टीकमगढ़ सफारी कार से किसी कार्य को लेकर साढूमल गए हुए थे, जहां पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। रविवार की रात करीब 12 बजे हुई इस घटना की सूचना तत्काल ही राहगिरों ने पुलिस को दी, जहां पर पुलिस ने पहुंचकर हालात देखे, तो रोंगटे खड़े हो गए। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस शवों को पीएम के लिए ललितपुर भेज दिया। युवकों की की मौत की खबर जैसे ही शहर में फैली, तो शोक ही लहर दौड़ गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *