Sunday , July 7 2024
Breaking News

सुरक्षा जवान भर्ती हेतु पंजीयन शिविर कल उचेहरा में

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ जिला प्रशासन एवं एनआरएलएम के सहयोग से जिले के समस्त विकाखण्ड मुख्यालयों पर सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन विकासखंड उचेहरा में 12 फरवरी को जनपद सभागार में प्रात: 10:30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक पंजीयन शिविर का आयोजन जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित होगा। सुरक्षा जवान भर्ती हेतु न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण, 21 से 35 वर्ष आयु, ऊचांई 168 सेमी. एवं 55 किलोग्राम वजन की पात्रता रखने वाले इच्छुक युवक पंजीयन शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। जिला प्रबंधक कौशल म.प्र.डे.रा.ग्रा.आ. मिशन अखिलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सुरक्षा जवान भर्ती हेतु सिक्योरिर्टी स्क्लि कांउसलिंग इण्डिया लिमिटेड प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली द्वारा निर्धारित पात्रता एवं मापदण्डानुसार जिले के ग्रामीण इच्छुक युवाओं का इस शिविर में चयन किया जावेगा।

महुरछ कन्दैला में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार तहसील विधिक सेवा समिति रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत महुरछ कन्दैला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासकीय कर्मचारियों द्वारा विभागीय जन-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव डी.पी. मिश्रा ने बताया कि कौन लोक अदालत एवं समय-समय पर विधिक सेवाओं का लाभ ले सकते है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ श्रीमती विद्या पांडे, मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान एवं अध्यात्म के स्टेट मास्टर ट्रेनर डॉ. केपी तिवारी ने भी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत महुरछ कन्दैला की सरपंच श्रीमती कुसुम संतोष कुशवाहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, पैरालीगल वालेंटियर शिवकांत पाण्डे, आकाश तिवारी, वर्षा तिवारी, प्रियंका गौतम एवं आमजन उपस्थिति थे। शिविर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु लिखित में आवेदन पत्र भी प्राप्त किए गए।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *