छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कस्बा नौगांव में पुलिस ने गुटखा फैक्ट्री के पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में गुटखा बनाने वाली सामग्री के साथ केमिकल और मिक्सिंग मशीन जब्त की हैं। वहीं गुटखा फैक्ट्री संचालित करने वाली दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कस्बा नौगांव में अनुविभागीय अधिकारी विनय द्विवेदी, एसडीओपी कमल जैन की टीम ने रविवार की रात नौगांव स्थित प्रिया ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनोज साहू की गुटखा फैक्ट्री के 5 ठिकानों पर कार्यवाही शुरू की। पांचों ठिकानों से पुलिस और प्रशासन की टीम ने भारी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्री सुपारी, तंबाकू, केमिकल और मिक्सिंग मशीनों को जब्त किया है। छापामार कार्रवाई के पहले ही गुटखा फैक्ट्री संचालक को भनक लगने पर मौके से फरार हो गया था। प्रशासनिक टीम ने गुटखा फैक्ट्री के प्रोपराइटर मनोज साहू एवं उसके मैनेजर छोटे सिंह यादव पर नौगांव थाने में विभिन्ना धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। रविवार की रात से सोमवार की सुबह करीब 3 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान खाद विभाग के अधिकारी ने सामग्री का सैंपल लेकर गुटखा फैक्ट्री के ठिकानों को सील किया है। कार्रवाई में तहसीलदार व्हीपी सिंह, नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया, खाद्य एवं औषधि अधिकारी अमित वर्मा सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।
81 हजार के गंजे के साथ धरा गया आरोपी
शहर के ओरछा रोड थाना पुलिस ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक आरोपित को साढ़े 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री को मुखबिर से मिली सूचना पर नौगांव रोड स्थित चौबे फार्म हाउस के निकट एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो आरोपित पवन पाल निवासी सारंगपुर थाना नौगांव से साढ़े 4 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपित अपनी बाइक से नौगांव से छतरपुर की ओर मोटरसाइकिल पर बोरी में गांजा लेकर आ रहा था। सीएसपी लोकेंद्र सिंह एवं ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 81 हजार आंकी गई है।