Sunday , May 5 2024
Breaking News

टिकटॉक नई पॉलिसी 17 मई से होगी लागू

नई दिल्ली

टिकटॉक (TikTok) ने अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है। अपडेटेड कम्युनिटी गाइडलाइन्स के अनुसार टिकटॉक पर अब वेट लॉस से जुड़े कॉन्टेंट पर लगाम कसी जाएगी। कंपनी खासतौर से अपने प्लैटफॉर्म पर 'extreme' डाइट और मेडिकेशन वाले कॉन्टेंट्स को कम करना चाह रही है। टिकटॉक पर बीते कुछ दिनों में ऐसे वीडियो की संख्या काफी बढ़ी है, जिनमें वेट मैनेजमेंट की बात की जाती है। इनमें वे कॉन्टेंट भी शामिल हैं, जिनमें वेट लॉस के लिए दवाइयों भी जिक्र होता है। यूजर Ozempic, Wegovy (by Novo Nordisk A/S) और Zepbound (by Eli Lilly & Co.) जैसी दवाओं के बारे में जानकारी पाने के लिए टिकटॉक का रुख कर रहे हैं।

अगले महीने लागू होगी नई गाइडलाइन
कंपनी की नई पॉलिसी 17 मई से लागू हो जाएगी। नई गाइडलाइन्स से कंपनी वेट लॉस प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग को अपने प्लैटफॉर्म पर बैन करना चाह रही है। नई गाइडलाइन के लागू होन से वेट लॉस प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाले कॉन्टेंट में 17 मई के बाद 'before-and-after' जैसे फिजिकल चेंज दिखाने वाले फोटो और वीडियो काफी कम हो जाएंगे। इसमें उन कॉन्टेंट को बैन करना भी शामिल है, जिनमें वेट लॉस के लिए दवाइयां और वेट मैनेजमेंट के दूसरे खतरनाक तरीकों के बारे में बताया जाता है।

उड़ी कॉन्टेंट क्रिएटर्स की नींद
कंपनी के इस फैसले से टिकटॉक के उन कॉन्टेंट क्रिएटर्स की नींद उड़ गई है, जो अपने वीडियोज में डायबिटीज और मोटापे से जुड़ी जानकारियां शेयर करते हैं। कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने कंपनी के इस फैसले गलत को गलत बताते हुए कहा कि यह बैन उस कम्युनिटी को टारगेट करता है, जो इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन वीडियोज को देखते हैं। बताते चलें कि वेट लॉस से जुड़े गलत कॉन्टेंट को बढ़ावा देने के लिए टिकटॉक की कई बार आलोचना भी हुई है। अब कंपनी ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे कॉन्टेंट को कम करने का फैसला किया है।

About rishi pandit

Check Also

Amazon ग्रेट समर सेल: स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन छूट और ऑफ़र्स

नया स्मार्टफोन खरीदने का मन है? तो फिर ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *