Wednesday , January 15 2025
Breaking News
NDIxîfUh mu vtle Ch;u d{tbeK> - lRo=wrlgt ----- mkckr"; mbtath - sc˜vwh/=btun> ytr=Jtme dtkJ bü ath mt˜ mu htus =tu xîfUh vtle výkat hnu lhüŠ

आदिवासी गांव में चार साल से रोज दो टैंकर पानी पहुंचा रहा युवक, यह है कारण

A young man four years delivering two tanker:digi desk/BHN/ दमोह में एक युवक ने आदिवासियों को घाटी चढ़कर दो किलोमीटर दूर से नाले से पानी लाते देखा तो उसने हर हाल में उनको पानी उपलब्ध करवाने की ठान ली। करीब चार साल पहले की घटना है। तब से वह युवक हर दिन दो टैंकर पानी उस गांव में पहुंचा रहा है, जहां प्रशासन ने हार मान ली थी। अब तक वह पानी के परिवहन पर 10 लाख रुपये खर्च कर चुका है।

यह कहानी है दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक के गीदन गांव की। यहां पानी की विकराल समस्या है। जलस्तर हजार फीट से भी ज्यादा नीचे है। गांव में एक भी कुआं नहीं है। कुछ बोर हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं है। एक हैंडपंप है जो पूरे दिन में मुश्किल से 20-30 लीटर पानी दे पाता है।

यहां नलजल योजना के तहत बोर कराया गया था, लेकिन 830 फीट गहराई पर भी पानी नहीं निकला। गांव की आबादी 400 है और 80 आदिवासी परिवार हैं। चार साल पहले जब कुछ आदिवासी दो किमी दूर घाटी चढ़कर पानी लेने जा रहे थे, तभी शाहजादपुरा निवासी नरेंद्र कटारे ने उनकी तकलीफ को देखा।

इसके बाद गांव में पानी पहुंचाने के लिए रोज दो टैंकर भेजने शुरू हुआ सिलसिला लगातार चल रहा है। नरेंद्र ने बताया, इन दो टैंकर से गांव के प्रत्येक परिवार को पीने के लिए पर्याप्त पानी दिया जाता है। यदि गांव में किसी के घर कार्यक्रम होता है तो अतिरिक्त टैंकर भेजा जाता है। ग्रामीण सिर्फ नहाने व कपड़े धोने के लिए ही नाले में पानी लेने जाते हैं। नरेंद्र किसान हैं और 45 एकड़ जमीन के साथ ठेकेदारी भी करते हैं। नरेंद्र ने कहा कि वह घर के बोर से अपने टैंकर से पानी उपलब्ध करवाते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *