आयुक्त नि:शक्तजन ने वितरित किये सहायक उपकरण
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने कहा कि समाज के अभिन्न अंग दिव्यांगजनों को विकास की मुख्यधारा में समान अवसरों के लिये केन्द्र और राज्य सरकार पूरी संवदेनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने सक्षम संस्था के सुझाव पर कहा कि दिव्यांगजनों को कोविड वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जायेगी। आयुक्त नि:शक्तजन गुरूवार को बीटीआई ग्राउण्ड सतना में आयोजित दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर दिव्यांगजनों के कल्याण की दिशा में कार्यरत सक्षम संस्था से डीआरआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तम बनर्जी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार,, विकलांग समाज संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन सौरभ सिंह, जिला पुर्नवास केन्द्र के डॉ अमर सिंह सहित जिलेभर से आये दिव्यांग हितग्राही उपस्थित थे।
दिव्यांगों को बांटी गई पंक्चर ट्राइसाइकिलें
इस आयोजन के दौरान आयोजकों की लापरवाही भी व्यापक तौर पर देखी गई। खबरों के मुताबिक दिव्यांगो को जो ट्राइसाइकिलें एवं साइकिलें बांटी गईं वे पंक्चर थीं तथा उनमें हवा नहीं भरी गई थी। इस लापरवाही से दिव्यांगो को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
जिले भर के 64 दिव्यांगो को बांटे उपकरण
इस मौके पर आयुक्त नि:शक्तजन ने दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर में जिलेभर से आये 64 दिव्यांगजन हितग्राहियों को पात्रता एवं आवश्यकता के अनुरूप 55 मोटराइज्ड ट्राइसिकिल, 3 ट्राइसिकिल, 2 व्हीलचेयर एवं 4 हियरिंग ऐड प्रदान कियें। उन्होने कहा कि सतना जिले में दिव्यांगजनो के कल्याण और सेवा भावना के जज्बे के साथ उन्हें मुख्यधारा में लाने के प्रयास हुये हैं। जिले में दिव्यांगजनो के कल्याण की दिशा में कार्य कर रही संस्था सक्षम की सराहना करते हुये आयुक्त नि:शक्तजन श्री रजक ने कहा कि सतना जिले का वातावरण दिव्यांगजन फ्रेण्डली है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि अंतिम छोर पर बैठे नि:शक्तजन को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिले। उन्होने कहा कि बसों में दिव्यांगजनों को किरायें में आधे छूट के साथ प्रत्येक बस में 5 सीटें आरक्षित की गई है। बस मालिक द्वारा ऐसा नहीं करने पर परमिट भी कैंसिल करने का प्रावधान है। प्रत्येक पात्र दिव्यांगजन को 600 रुपए मासिक पेंशन की पात्रता है। वहीं स्कूल जाने वाली प्रत्येक दिव्यांग बालिका को पेंशन मिलाकर कुल 1350 रुपए मासिक प्रोत्साहन प्राप्त करने की अधिकारिता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया।
डीआरआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तम बनर्जी ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। सक्षम संस्था द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर दिव्यांगजनों को सुविधायें एवं सेवाओं के माध्यम से मदद की जाती है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को भी कोविड वैक्सीनेशन में फ्रंटलाईन वर्कर की भांति प्राथमिकता मिलनी चाहिये। प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी नि:शक्तजनों को आवश्यक उपकरण सेवायें एवं अधिनियम के प्रावधानों के तहत सहायता देकर विकास की मुख्यधारा में लाने के प्रयास दृ़ढ़-संकल्प के साथ किये जा रहें है। प्रारंभ उप संचालक नि:शक्तजन ने दिव्यांगों के कल्याणार्थ जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग के केके शुक्ला ने किया।