सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी विशेष अभियान सांस (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रीलाइज निमोनिया सक्सेसफुली) शुक्रवार 5 फरवरी को सुबह 10:30 बजे मिंटो हॉल में शुभारंभ करेंगे। सांस अभियान प्रदेश के 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों बच्चों को निमोनिया से बचाने के ‘सांस’ अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से निमोनिया रोग से बचाने के लिये संचालित होगा। राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में अभियान की विस्तृत रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।
8 फरवरी से ली जायेंगीं मतदाता-सूची से संबंधित दावे-आपत्तियां
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता-सूची से संबंधित दावे-आपत्तियाँ 8 फरवरी से ली जायेंगीं। ऐसे सभी पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता-सूची में जुड़वा सकते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियां वेबसाइट पर पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है।