Sunday , November 24 2024
Breaking News

भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में आज मिले 245 लोग संक्रमित

राजधानी में कोरोना इलाज में लापरवाही की शिकायतें बढ़ी…

भोपाल। राजधानी भोपाल में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है,उतनी ही तेजी के साथ अस्पतालों में इलाज के लिए पाॅजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है,वहीं कोरोना टेस्ट के बाद आने वाली जांच रिपोर्ट में कई तरह की लापरवाही उजागर हो रही है,इसमें जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आना था,उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव बताई जा रही है,वहीं पाॅजिटिव मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट थमाई जा रही है। हाल ही में एक डाॅक्टर द्वारा पाॅजिटिव आए मरीजों को होम क्वांरेंटाइन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत मिली है। राजधानी भोपाल में आज जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं उनमें सीआरपीएफ अस्पताल बंगरसिया से 17,गांधी मेडिकल काॅलेज से 5,अरेरा कालोनी में 4,लखेरापुरा में एक ही परिवार के 3,साकेत नगर से 3,पीएनबी कालोनी ईदगाह में 3,आईटीबीपी कान्हासैया से 3 जवान,पुलिस लाइन जहांगीराबाद क्षेत्र से 2,हनुमानगंज थाने से 2 लोग संक्रमित पाए गये है। इसके अलावा राजभवन,पुलिस कंट्रोल रूम,ईएमई सेन्टर,नेहरू नगर पुलिस लाइन,आरके अस्पताल,इब्राहिमगंज,रेलवे कोच फैक्ट्री,74 बंगला क्षेत्र,डिप्टी सेक्रेटरी आफिस,एमएलए रेस्ट हाउस,आइसर क्वांरेंटाइन सेन्टर,रेलवे कालोनी हबीबगंज से भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *