Tuesday , July 22 2025
Breaking News

मुजफ्फरपुर में महिला को रौंदते हुए घर में घुसी कार, आरोपी कार छोड़कर भागे

मुजफ्फरपुर/बेगूसराय/पटना.

मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार कार महिला को रौंदते हुए घर में घुस गई। हादसे में घर के लोग बाल बाल बच गए। घटना जिले के काज़ी महमदपुर थाना क्षेत्र के व्यस्त बाजार अघोरीया बाजार रोट के आरडीएस कालेज के समीप की है। इस दौरान कार में हुए सवार सभी लोग कार छोड़कर मौके पर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती गया है।

पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने बुधवार सुबह बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट काली मंदिर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान मंदिरी निवासी उदय यादव के रूप में हुई है।

बेगूसराय में महिला की संदिग्ध मौत
बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गले में फंदा डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है।वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव की है।

About rishi pandit

Check Also

बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार की प्राथमिकता, स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए ओरआरएस और जिंक कार्नर

लखनऊ, शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *