Wednesday , July 3 2024
Breaking News

IPL में पर्पल कैप की दौड़ में टॉप 5 बॉलर्स में 3 लेफ्ट आर्म पेसर, देखें पूरी ल‍िस्ट

मुंबई
इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. फ‍िलहाल IPL 2024 में 9 अप्रैल तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं. जहां टीमों में तो पहले पायदान पर रहने को लेकर लड़ाई चल रही है, वहीं गेंदबाजों में भी पहले पायदान पर रहने को लेकर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. आईपीएल में जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है, उसे पर्पल कैप दी जाती है. पिछली बार यानी आईपीएल के 2023 सीजन में पर्पल कैप मोहम्मद शमी ने हास‍िल की थी. इस बार सबसे आगे मुस्ताफ‍िजुर रहमान चल रहे हैं.

वहीं, नंबर तीन पर भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह हैं, अर्शदीप ने अब तक 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. अर्शदीप ने कल (9 अप्रैल) को हुए मुकाबले में 4 व‍िकेट झटके थे, इसके बाद उन्होंने लंबी छलांग मारी. वहीं पर्पल कैप के ल‍िए नंबर 4 पर भी द‍िल्ली कैप‍िटल्स के लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद हैं. खलील ने अब तक 5 मैचों में 7 विकेट झटके हैं.

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

पांचवें नंबर पर दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले पंजाब किंग्स के कग‍िसो रबाडा हैं. उनके नाम 5 मैचों में 7 विकेट हैं. वहीं हमने टॉप 20 गेंदबाज देखे तो उसमें सामने आया कि इस ल‍िस्ट में एकमात्र स्प‍िनर केवल युजवेंद्र चहल ही हैं, वहीं बाकी 19 गेंदबाज पेसर्स हैं. यानी आईपीएल 2024 में फ‍िलहाल पेसर्स का जलवा द‍िख रहा है.

आईपीएल पर्पल कैप किसे मिलती है?

पर्पल कैप एक ऐसा इनाम है जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के उस सीजन का सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी कहा जा सकता है. पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के तौर पर 15 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है. ड्वेन ब्रावो ने 2 बार (2013, 2015) पर्पल कैप जीती, वहीं भुवनेश्वर कुमार (2016, 2017) ने भी 2 बार यह पुरस्कार जीता है.

आईपीएल में अब तक पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट 

 सीजन  विजेता

 विकेट

 2008  सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स)  22
 2009  आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स)  23
 2010  प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स)  21
 2011  लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)   28
 2012  मोर्ने मोर्कल (दिल्ली कैपिटल्स)  25
 2013  ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)  32
 2014  मोहित शर्मा  (चेन्नई सुपर किंग्स)  23
 2015  ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)  26
 2016  भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)   23
 2017  भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)   26
 2018  एंड्रयू टाय (पंजाब किंग्स)  24
 2019  इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स)  26
 2020  कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)  30
 2021  हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)  32
 2022  युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)  27
 2023  मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)  28

 

 

About rishi pandit

Check Also

टीम इंडिया बारबाडोस से निकली, स्पेशल फ्लाइट ने भरी उड़ान, सुबह दिल्ली पहुंचेगी

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया 'बेरिल' तूफान के कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *