Thursday , May 16 2024
Breaking News

SATNA:एटीएम में ब्लास्ट कर शातिर बदमाशों ने लूट ली 9 लाख से ज्यादा की नगदी

सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे में हुई वारदात

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ एटीएम को निशाना बनाने वाले गिरोह ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बार फिर एटीम को निशाना बनाया और 9 लाख से ज्यादा की नगदी लूट कर फरार होने में कामयाब रहे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी अमरपाटन में एटीएम को जीप में बांध कर ले जाने वाले शातिर बदमाश अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। बीते वर्ष सितंबर के महीने में ही स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अमरपाटन स्थित एसबीआई की एटीम मशीन को गाड़ी से बांध कर उखाड़ लिया था तथा उससे 29 लाख रुपये का कैश लूट कर फरार हो गये थे।
इसके अलावा भी रामपुर तथा कई स्थानों पर एटीएम में लूट की वारदातें हुईं पर पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई।

इस बार नया तरीका

शातिर बदमाशों ने शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात सभापुर थानान्तर्गत बिरसिंहपुर कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले वायर डेटोनेटर लगा कर एटीएम में ब्लास्ट किया और धमाके के बाद जब मशीन का कैश बाक्स बाहर आ गया तो उसमें भरी 9 लाख से ज्यादा की नगदी लेकर फरार हो गये। बिरसिंहपुर के शिवचौक स्थित इस एटीएम में बदमाशों फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया। वारदात की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच-पड़ताल शुरू कर दी। खबरों के मुताबिक एटीएम को डेटोनेटर से उड़ा कर नगदी पार करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस उत्तर प्रदेश, सतना जिले के आसपास एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में खाक छान रही है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी

एटीएम में ब्लास्ट की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एटीएम मशीन में लगभग 9लाख 50 हजार रुपये होने की बात कही जा रही है परंतु लूट कितने रुपये की हुई है इस बारे में पुख्ता खुलासा नहीं किया गया है। वारदात के बाद सभापुर, धारकुंडी, मझगवां, कोठी थाना प्रभारी जांच-पड़ताल व बदमाशों की घेराबंदी में जुट गये हैं।

एटीएम में नहीं था गार्ड

जिस एटीएम में यह वारदात हुई है वहां कोई गार्ड बैंक द्वारा नहीं रखा गया था। पुलिस द्वारा बैंकों को बार-बार निर्देश के बाद भी इन तरह से बैंकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इसके पूर्व भी सतना जिले में कई बार एटीएम में लूट की वारदातें हो चुकी हैं, जिनका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई। पूरे जिले में बिना सुरक्षा के करीब 90 से 100 एटीएम है संचालित हो रहे हैं। सतना के अमरपाटन, सज्जनपुर, पन्ना, मंडला, जबलपुर सहित कई जिलों में पहले भी ब्लास्ट करके लूट की वारदात हो चुकी हैं। जिससे तार जोड़ते हुए पुलिस सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

इस बार भी स्कार्पियो का उपयोग

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस को इस वारदात की छानबीन में संदिग्ध स्कार्पियो नजर आई है। माना जा रहा है कि इसी वाहन में आये बदमाशों ने एटीएम में ब्लास्ट कर नगदी उड़ाई है। पुलिस फिलहाल गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है। सीमाई इलाकों में बदमाशों की धरपकड़ के लिए कड़ी घेराबंदी की गई है। लूट के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *