Sourav Ganguly Biopic: कोलकाता.पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly इन दिनों यूएई में IPL 2020 की तैयारियों में व्यस्त हैं। Sourav Ganguly बॉलीवुड एक्ट्रेस Neha Dhupia के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के गेस्ट बने और उन्होंने अपनी हाजिरजवाबी का नमूना पेश किया। Sourav Ganguly ने अपनी बायोपिक में Hrithik Roshan के मुख्य भूमिका निभाने के सवाल पर मजेदार जवाब देकर दिल जीत लिया।
Neha Dhupia ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया। नेहा सौरव से पूछती हैं कि क्या उनकी बायोपिक बन रही हैं? सौरव पलटकर पूछते हैं कि कौन कर रहा है तो नेहा बताती हैं कि Hrithik Roshan के करने की ख़बर है। इस पर सौरव कहते हैं कि Hrithik को इसके लिए मेरे जैसी बॉडी बनानी होगी। इसी शो में एक रैपिड सवाल के जवाब में सौरव ने कहा कि युवराज सिंह को एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहिए।