Thursday , November 28 2024
Breaking News

4K टेलीविजन: बेस्ट ब्रांड्स और उनकी फीचर्स की समीक्षा

LG 55-inch 4K Ultra HD Smart LED TV

अगर आप 55-inch की स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो LG की 4K Ultra HD Smart LED TV (55UR7500PSC) ले सकते हैं. ये टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840×2160) पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह टीवी बिल्ड इन वाई-फाई समेत कई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आती है. इसमें यूजर को 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं. इसकी कीमत 43,990 रुपये है. 

Xiaomi 55-inch 4K Dolby Vision Series Smart Google TV

Xiaomi का 55 इंच का यह स्मार्ट टीवी 4K रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें गूगल टीवी, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट है. साथ ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स भी चलते हैं. इसकी कीमत 39,999 रुपये है. 

Vu 55-inch GloLED Series 4K Smart LED Google TV

4K रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये टीवी डॉल्बी एटमॉस और फुल-रेंज 4-स्पीकर सेटअप के साथ दमदार आवाज देता है. गूगल टीवी, किड्स मोड और गूगल प्ले स्टोर जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी हैं. Vu के 55 इंच के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 37,999 रुपये है. 

TCL 55-inch 4KUltra HD Smart QLED Google TV

55 इंच का यह स्मार्ट टीवी QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत कई ऐप्स को सपोर्ट करता है. डॉल्बी एटमॉस के साथा इसमें 24 W का साउंड आउटपुट भी मिलता है. इस टीवी की कीमत 32,999 रुपये है. 

Acer 55-inch V Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

ये स्मार्ट टीवी भी QLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये स्मार्ट डॉल्बी विजन, MEMC, HDR10, इंटेलीजेंट फ्रेम इस्टेबलाइजेशन समेत कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं. इस टीवी में गूगल टीवी, कंटेंट रेकमंडेशन और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी मिलती हैं. इसकी कीमत 37,999 रुपये है. 

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *