Monday , May 20 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग के संचालक बने आईएफएस अधिकारी जगदीश एस, 36 IFS अधिकारियों का तबादला

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में लगातार अधिकारियों को एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रांसफर किया जा रहा है। राज्य शासन की ओर से 2005 बैच के आईएफएस अधिकारी जगदीश एस. की सेवाएं वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, उद्यानिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के अधिकारियों का लगातार ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के 36 आईएफएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी अनिल कुमार साहू को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) और निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य शासन द्वारा श्री जगदीश एस. की सेवाएं वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, उद्यानिकी विभाग के पद पर पदस्थ किया है। pic.twitter.com/iRllMnd3Z9
– CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 15, 2024

About rishi pandit

Check Also

नक्सलियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर 26 मई को बंद का किया आह्वान

बीजापुर नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस वक्तव्य जारी कर 26 मई को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *